Riteish on Kantara Chapter 1: रितेश देशमुख की हालिया रिलीज फिल्म कांतारा चैप्टर 1 बीते गुरुवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तभी से ये फिल्म सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही है। मात्र 4 दिनों के अंतर कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। फिल्म कातारा चैप्टर 1 लगभग हर भाषा में पसंद की जा रही है, जिस कारण इसकी सफलता अहम हो जाती है। हिन्दी भाषा में कांतारा चैप्टर 1 वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के सामने रिलीज हुई थी लेकिन फिर भी इसकी कमाई वरुण-जाह्नवी की फिल्म से ज्यादा बेहतर है। फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की सफलता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि इसके बारे में मंझे हुए कलाकार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म द्वारा की जा रही कमाई एक तरफ है और इसको मिलने वाली सराहना एक तरफ है। किसी भी फिल्मकार के लिए पैसों से ज्यादा उसकी फिल्म की सराहना अहम होती है।
बॉलीवुड सिनेमा के जाने-माने कलाकार रितेश देशमुख ने भी बाकी कलाकारों की तरह कांतारा चैप्टर 1 की तारीफ की है और इसे एक शानदार विजुअल एक्सपीरियंस बताया है। रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "आईमैक्स में कांतारा चैप्टर 1 को देखना एक कमाल का एक्सपीरियंस है। ऋषभ शेट्टी की परफॉर्मेंस कमाल की है। न केवल एक एक्टर के तौर पर बल्कि एक डायरेक्टर-राइटर के तौर पर भी ऋषभ शेट्टी कमाल के हैं। ऋषभ आपका काम आने वाली जनरेशन्स के लिए इंस्पायर करेगा।"
ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 का बजट 125 करोड़ रुपये है और इस फिल्म ने देश-दुनिया में कुल मिलाकर अब तक 325 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म कांतारा को दर्शकों से मिलने वाला रिस्पांस देखकर यह कहा जा सकता है कि ये फिल्म जल्द ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। सीमित बजट में ऋषभ शेट्टी ने जिस तरह की कमाल की फिल्म बनाई है, उसे देखकर बॉलीवुड इंडस्ट्री को लोग नसीहत दे रहे हैं कि उन्हें रुपये का सही उपयोग करना आना चाहिए। वैसे आपको ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।