NTR 31: वॉर 2 के बाद जल्द ही KGF डायरेक्टर संग शूटिंग शुरू करेंगे जूनियर NTR, लुक में होगा ये बदलाव

प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म का नाम ड्रैगन है। वहीं फिल्म के लिए जूनियर एनटीरआर कमर कस रहे हैं और दिन-रात अपने लुक के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

NTR 31

NTR 31

NTR 31: प्रशांत नील जल्द ही जूनियर एनटीआर के साथ नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। जूनियर एनटीआर की नई फिल्म पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई थी। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन नवंबर के आसपास शुरू हुआ था। अब इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।

रिपोर्ट के अनुसार जूनियर एनटीआर मार्च में फिल्म की पूरी शूटिंग शुरू कर देंगे। जूनियर एनटीआर वॉर 2 की शूटिंग कर रहे थे, जिस कारण वो प्रशांत नील को डेट नहीं दे पा रहे थे। वॉर 2 के लिए अपना हिस्सा लगभग पूरा करने के साथ एनटीआर ने अपना ध्यान प्रशांत नील की एक्शन एंटरटेनर पर केंद्रित कर दिया है। एनटीआर ने प्रशांत नील की फिल्म में अपने किरदार के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म के लिए एक्टर जमकर कमर कस रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में रुक्मिणी वसंत भी लीड रोल में दिखाई देंगी।

बदला लगेगा एक्टर का लुक

रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर का लुक काफी बदला हुआ रहेगा। फिल्म के लिए एक्टर वजन कम कर रहे हैं। साथ ही अपने शरीर पर काम कर रहे हैं। अगले महीने से एनटीआर शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लंबे समय से अफवाह है कि इस फिल्म का नाम ड्रैगन होने वाला है। जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की ‘एनटीआर 31’ 9 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी। जूनियर एनटीआर हाल ही में फिल्म देवरा: पार्ट 1 में नजर आए थे। इसके अलावा जूनियर एनटीआर अयान मुखर्जी की वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे। वहीं, प्रशांत नील सालार पार्ट 2 पर काम कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited