Bigg Boss: साउथ का महाराजा संभालेगा 'बिग बॉस तमिल 8' की कमान? या ये हसीना करेगी होस्ट!
कमल हासन ने बीते दिन अपने एक पोस्ट से फैंस का दिल तोड़ दिया। एक्टर ने हाल ही में घोषणा की कि वे 'बिग बॉस तमिल 8' की मेजबानी नहीं करेंगे। आइए जानते हैं कि कमल हासन मेजबानी नहीं करेगी तो कौन इस शो को संभालने वाला है।

Bigg Boss
बिग बॉस एक ऐसा शो हैं, जिसे हर भाषा में देखना फैंस पसंद करते हैं। जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट के टॉप पर बना रहता है। अब जल्द ही बिग बॉस तमिल 8 शुरू होने वाला है, जिसका फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे है। इसी बीच ऐसा कहा जा रहा है कि कमल हासन इस बार शो होस्ट नहीं करेंगे। आइए जानते हैं कि कमल हासन शो होस्ट नहीं करेंगे तो कौन शो होस्ट कर सकता है।
कमल हासन ने बीते दिन अपने एक पोस्ट से फैंस का दिल तोड़ दिया। एक्टर ने हाल ही में घोषणा की कि वे 'बिग बॉस तमिल 8' की मेजबानी नहीं करेंगे। कमल हासन पीछले सात साल से इस रियलिटी शो 'बिग बॉस' के तमिल संस्करण की मेजबानी कर रहे हैं, लेकिन 8वें सीजन में ऐसा नहीं होने वाला है।
लेडी सुपरस्टार भी कर सकती हैं होस्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार निर्माताओं ने शो के होस्ट के लिए साउथ के महाराजा यानी विजय सेतुपति को चुना है। विजय सेतुपति के 'बिग बॉस तमिल' के नए शो रनर होने के बारे में कई अटकलें थीं। अब देखना होता है कि ये बात सच होती है कि नहीं। अटकलें ऐसी भी आ रही थी कि शो को सिम्बू या लेडी सुपरस्टार नयनतारा भी होस्ट कर सकती हैं।
महाराजा में आए थे नजर
विजय सेतुपति आखिरी बार निथिलन स्वामीनाथन द्वारा निर्देशित फिल्म 'महाराजा' में नजर आए थे। फिल्म में अभिनेता को एक नाई के दुकान के मालिक के रूप में दिखाया गया है जो एकल पिता के रूप में अपनी बेटी के साथ रहता है। साथ ही अपनी बेटी की खुशी और सुरक्षा के लिए हर हद को पार कर जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

को-स्टार संग प्यार में पड़ने को लेकर शिवांगी जोशी ने कह डाली ये बात, कहा 'अगर कोई सिंगल है सेट पर...'

पति और बेटे से दूर होकर रुक नहीं रहे अनीता हसनंदानी के आँसू, रोते-रोते बयां किया दूरियों का दर्द

EXCLUSIVE: जीजा जाहिर इकबाल संग रिश्ते पर कुश सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बहन सोनाक्षी को लेकर कही ये बात

War 2 के साथ बड़ा धमाका करने जा रहे हैं फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के साथ चलेंगे बड़ा दाव

नेक्स्ट मूवी में दिखेगा बेबो का भूतिया अंदाज़, 44 की उम्र में 20 साल के एक्टर से जमेगी जोड़ी!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited