Ajith Kumar 2026 में बड़े पर्दे पर फिर मचाएंगे तबाही, साल के अंत में शुरू करेंगे अपकमिंग फिल्म की शूटिंग

Ajith Kumar Confirms His Upcoming Film Will Hit On Big Screen In 2026: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अजीत कुमार ने अपनी फिल्मों से लोगों का खूब दिल जीता है। अजीत कुमार ने 'गुड बैड अगली' से बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाया था। वहीं अब वह एक बार फिर से बड़े पर्दे पर तूफानी वापसी के लिए तैयार हैं।

अजीत कुमार नवंबर तक करेंगे नई फिल्म की शूटिंग

अजीत कुमार नवंबर तक करेंगे नई फिल्म की शूटिंग

Ajith Kumar Confirms His Upcoming Film Will Hit On Big Screen In 2026: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अजीत कुमार ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से इंडस्ट्री में धाक जमाई हुई है। अजीत कुमार की फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। आखिरी बार अजीत कुमार 'गुड बैड अगली' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस फिल्म के बाद अब लोग एक बार फिर से अजीत कुमार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। खास बात तो यह है कि अजीत कुमार ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में अपनी अपकमिंग मूवी का ऐलान भी कर दिया है। अजीत कुमार (Ajith Kumar) ने बताया है कि वह जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: पद्म भूषण से सम्मानित होने के कुछ वक्त बाद अस्पताल में भर्ती हुए अजीत कुमार, सामने आई ये बड़ी वजह

अजीत कुमार (Ajith Kumar) ने इंडियन एक्सप्रेस को दिये इंटरव्यू में बताया कि उनकी फिल्म 2026 में अप्रैल या मई तक बड़े पर्दे पर रिलीज हो जाएगी। लेकिन एक्टर ने मूवी के नाम का खुलासा नहीं किया है। एक्टर ने इस सिलसिले में कहा, "अगर मैं नवंबर से फरवरी तक के वक्त में कोई फिल्म बना सकता हूं तो हर साल मेरी एक फिल्म रिलीज होगी और मैं अपने रेसिंग प्रोग्राम पर भी ध्यान दे पाऊंगा। मैं इस साल नवंबर में एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करुंगा, जो कि साल 2026 में अप्रैल या मई तक रिलीज हो सकती है।"

बता दें कि अजीत कुमार (Ajith Kumar) ने आधिकारिक तौर पर फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन उनके साथ कई स्टार्स के नाम जुड़ रहे हैं, जिसमें अधिक रविचंद्रन, वेंकट प्रभु और धनुष तक शामिल हैं। इन सबसे इतर अजीत कुमार को बीते अप्रैल में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited