साउथ मूवीज

अजित कुमार ने मनाई शादी की सिल्वर जुबली, पत्नी शालिनी ने शेयर की सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार इन दिनों फिल्मों के साथ-साथ कार रेसिंग करियर पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं । हाल ही में एक्टर ने अपनी शादी की सिल्वर जुबली मनाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। साथ ही कपल की सादगी से जश्न मनाने के तरीके की तारीफ कर रहे हैं।

Ajith Kumar

Ajith Kumar

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) अपनी बेस्ट एक्टिंग के साथ-साथ अपनी कार रेसिंग के लिए भी जाने जात हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी शादी की सिल्वर जुबली सेलिब्रेट की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस इन तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अजित कुमार और उनकी पत्नी शालिनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल में से एक हैं।

शादी से पहले शालिनी भी फिल्मों में नजर आया करती थी, लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मी जगत को अलविदा बोल दिया था। 24 अप्रैल को कपल ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाई। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में नजर आ रहा है कि कपल एक दूसरे को केक खिला रहे हैं। हाल ही में शालिनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सालगिरह के जश्न की झलक दिखाई है। जो अब जमकर वायरल हो रही है।

फैंस ने बरसाया प्यार

कपल की तस्वीरें देखने के बाद लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। साथ ही उनकी सादगी से सालगिरह मनाने की तारीफ भी कर रहे हैं। पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी। लव यू सर।" वहीं दूसरे ने लिखा-"मुझे अभी भी वह दिन याद है जब आप दोनों की शादी हुई थी। मैं केवल 12 साल का था। हैप्पी एनिवर्सरी सर।" तीसरे ने कहा-बहुत प्यारी जोड़ी है। "

इस फिल्म में आए थे नजर

अजित कुमार और शालिनी को 1999 में अमरकलाम की शूटिंग के दौरान प्यार हुआ था। एक बार एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि उन्हें पहली नजर में ही प्यार हो गया था, क्योंकि वे शालिनी की खूबसूरती और शालीनता के दीवाने हो गए थे। अजित आखिरी बार आदिक रविचंद्रन की फिल्म गुड बैड अग्ली में नजर आए थे। इस फिल्म में त्रिशा कृष्णन भी लीड रोल में नजर आ रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

पूनम शुक्ला
पूनम शुक्ला Author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n... और देखें

End of Article