Jr NTR के बाद इस साउथ स्टार संग रोमांस करती हुई नजर आएंगी Janhvi Kapoor, भूत बंगले में शूट होगी फिल्म
राम चरण अपनी फिल्म गेमचेंजर के बाद अपनी आने वाली फिल्म ‘आरसी 16’ के कारण चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स कमर कस रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का टाइटल ‘पेड्डी’ रखा गया है।

RC 16
राम चरण अपनी फिल्म गेमचेंजर के बाद अपनी आने वाली फिल्म ‘आरसी 16’ के कारण चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स कमर कस रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं। हाल ही में फैंस को गेम चेंजर में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी देखने को मिली थी। वहीं अब इस फिल्म में राम चरण के साथ जान्हवी कपूर नजर आने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का टाइटल ‘पेड्डी’ रखा गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, रामचरण की फिल्म ‘पेड्डी’ उत्तराखंड में एक हुई कहानी के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। अब मेकर्स को उम्मीद है कि राम चरण इस फिल्म से एक मजबूत छाप छोड़ेगें। इस स्पोर्ट्स ड्रामा में जान्हवी कपूर और RRR एक्टर राम चरण की पहली बार जोड़ी फैंस को देखने मिलने वाली है। बता दें ये जान्हवी कपूर की दूसरी साउथ फिल्म है इससे पहले जान्हवी कपूर जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म देवरा में नजर आईं थी। राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, इस फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है। गेम चेंजर में रामचरण ने दो रोल निभाया था। एक रोल में एक्टर आईएएस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे थे। वहीं एक्टर ने पिता और बेटे का रोल निभाया था। इस फिल्म में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या भी नजर आए।
भूत बंगले में शूट होगी फिल्म
‘पेड्डी’ फिल्म की शूटिंग मैसूर और हैदराबाद में होगी। फिल्म का अगला शैड्यूल 27 जनवरी, 2025 को हैदराबाद के भूत बंगले में शुरू होने की उम्मीद है। इस शेड्यूल के बारे में जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

राम गोपाल वर्मा आंध्र प्रदेश पुलिस के सामने हुए पेश, सोशल मीडिया से जुड़ा है मामला

Siddharth-Neelam Wedding: गिले शिकवे भुलाकर प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी में पहुंची परिणीति चोपड़ा, देखें तस्वीरें

Loveyapa Movie Review: जुनैद खान-खुशी कपूर की परफॉर्मेंस जीत लेगी दिल, GEN-Z लव स्टोरी देख आप भी होंगे खुश

Bareilly Ki Barfi Re-release: कृति सेनन-राजकुमार राव-आयुष्मान खुराना की तिकड़ी बनाएगी वैलेंटाइन वीक को स्पेशल, लवर्स और फ्रेंड्स सबकी हुई चांदी

66 की उम्र में चौथी बार घोड़ी चढ़ेंगे लकी अली, पहले से ही हैं 5 बच्चों के पिता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited