Pics Credit: IMDb
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Day 8: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है। 2 अक्टूबर के दिन इस रोमांटिक-कॉमेडी को मेकर्स ने रिलीज किया था। इस मूवी को सिनेमाघरों में दस्तक दिए हुए 8 दिन हो गए हैं और अभी तक ये बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने गुरुवार के दिन बेहद निराशाजनक कमाई की है।
Sacnilk ने वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को लेकर जो आंकड़े साझा किए उसके मुताबिक इसने बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार के दिन 2 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस मूवी ने 8 दिनों में 40.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आने वाले दिनों में मेकर्स को उम्मीद है कि यह मूवी 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी को निर्माताओं ने 50 से 80 करोड़ रुपये में बनाया है। 8 दिनों में यह मूवी अभी तक अपने बजट को भी क्रॉस नहीं कर पाई है।
शशांक खेतान के निर्देशन में बनी एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अभिनव शर्मा सहित कई एक्टर्स अहम रोल में दिखाई दे रहे हैं। इस मूवी में प्राजक्ता कोली भी कैमियो में नजर आ रही हैं। अगर आपने यह मूवी देख ली है और ये आपको कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय कमेंट्स के माध्यम से जरूर दें। एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी हर जानकारी के लिए पढ़ते रहिए टाइम्स नाउ नवभारत।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।