Image Source: Instagram
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: कॉमेडी और रोमांस से लबालब भरी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' इन दिनों परदे पर छाई हुई है। ये फिल्म गांधी जयंती और दशहरे के मौके पर रिलीज हुई। फिल्म में जान्हवी कपूर, वरुण धवन, सानया मल्होत्रा और रोहित सराफ़ नजर आ रहे हैं। तीनों की आपस में केमिस्ट्री काफी अच्छी लगी लेकिन फिल्म की कहानी को जनता से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है। जी हाँ, अब हाल ही में फिल्म के तीसरे दिन के आकंडे सामने आ गए हैं। 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' फिल्म का कलेक्शन काफी स्लो हो चुका है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।
Sacnilk द्वारा रिलीज गई आंकड़ों के मुताबिक फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) अपने तीसरे दिन लगभग 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की। वीकेंड की वजह से फिल्म की कमाई में थोड़ा सा ही उछाल देखने को मिल पाया। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 5.5 करोड़ कमाए तो पहले दिन ओपनिंग 9.25 करोड़ के साथ की थी। मेकर्स चाहते हैं कि जल्द ही फिल्म डबल डिजित में कमाई कर छप्पड़फाड़ प्यार मिले। ऐसे में अब कुल फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का कलेक्शन 22 करोड़ से ऊपर हो गया है। इस फिल्म में जनता को रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी भी मिली लेकिन पता नहीं इसे जनता से उतना प्यार नहीं मिल पा रहा। फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई पर असर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतरा: चैप्टर 1' ने डाला जो इसी के साथ बड़े परदे पर रिलीज हुई थी। दोनों की फिल्म के बीच मुकाबले की टक्कर है लेकिन ऋषभ शेट्टी बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं।
फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के दो लीड एक्टर जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की परफॉरमेंस एवरेज रही। इससे पहले दोनों फिल्म 'बवाल' में नजर आ चुके हैं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं जान्हवी कपूर की पिछली फिल्म 'परम सुंदरी' भी फ्लॉप रही जिसमें वो सिद्धार्थ मल्होत्रा संग नजर आईं थी। शशांक खेतान की फिल्म का आगे फ्यूचर क्या है ये देखना दिलचस्प होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।