स्काई फोर्स-गेम चेंजर ने 3rd-डे टेके छावा के सामने घुटने, विक्की कौशल ने पहले वीकेंड में रचा इतिहास
Chhaava Weekend Box Office Record: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की छावा (Chhaava) ने सिनेमाघरों में पहले वीकेंड में तबाही मचा दी है और दमदार आंकड़े दर्ज कराए हैं। फिल्म छावा ने पहले वीकेंड में 121 करोड़ रुपये का कारोबार करके 2025 की बिगेस्ट ओपनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। छावा ने स्काई फोर्स-गेम चेंजर को पछाड़कर ये खिताब अपने नाम किया है।

Chhava Box Office Weekend Report
Chhaava Weekend Box Office Record: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल लम्बे समय से एक ऐसी फिल्म की तलाश मे थे, जिससे वो बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन जाएं। विक्की कौशल को उरी और संजू जैसी फिल्मों से एक एक्टर के तौर पर तो पहचान मिल चुकी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस किंग बनना अब भी बाकी था लेकिन उनका ये इंतजार छावा के साथ खत्म हो चुका है। फिल्म छावा ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही तबाही मचा दी है और ताबड़तोड़ आंकड़े दर्ज कराने शुरू कर दिए हैं। फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर 3 दिनों का सफर पूरा कर चुकी है और इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 121 करोड़ का कारोबार करके साल 2025 की बिगेस्ट वीकेंड ओपनर का खिताब अपने नाम कर डाला है। फिल्म छावा ने ये खिताब अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और राम चरण की गेम चेंजर को पछाड़कर अपने नाम किया है, जो इस साल की बहुप्रतीक्षित मूवीज थीं।
छावा बनी साल 2025 की बिगेस्ट वीकेंड ओपनर
विक्की कौशल की छावा ने अपने पहले वीकेंड में 121 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसके साथ ये साल 2025 की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन गई है। फिल्म छावा ने स्काई फोर्स, गेम चेंजर और देवा को पछाड़कर अपने नाम किया है। अगर ऐसा कहा जाए कि छावा इस साल की पहली सुपरहिट फिल्म है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है तो शायद गलत नहीं होगा। आइए आपको इस साली की टॉप 7 बिगेस्ट वीकेंड ओपनर्स की लिस्ट दिखाते हैं:
छावा- 121.43 करोड़
स्काई फोर्स- 73.20 करोड़ रुपये
गेम चेंजर- 19.95 करोड़ रुपये
देवा- 19.43 करोड़ रुपये
इमरजेंसी- 12.90 करोड़ रुपये
बैडएस रवि कुमार- 9.32 करोड़ रुपये
फतेह- 6.86 करोड़ रुपये
विक्की कौशल ने फिल्म छावा में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार प्ले किया है, जिसमें दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि विक्की कौशल ने संभाजी महाराज के किरदार को पर्दे पर हमेशा के लिए जीवंत कर दिया है। फिल्म में विक्की कौशल के साथ-साथ रश्मिका मंदाना और आशुतोष राणा के भी अहम किरदार हैं, जिन्हें इन कलाकारों ने अच्छी तरह से निभाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने ठुकरा दी थी जॉन अब्राहम की 'The Diplomat', अभिनेता ने किया बड़ा खुलासा

Salman Khan स्टारर 'Sikandar' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ कैंसिल, निराशा हुए लाखों-करोड़ों फैन्स

क्या सच में पवन सिंह के बच्चे की मां बनने वाली थीं अक्षरा सिंह, कराना पड़ा गया था अबॉर्शन?

सिकंदर मूवी: सलमान खान क्यों नहीं कर रहे हैं ताबड़तोड़ प्रमोशन? धमकियों की वजह से सतर्क हैं भाईजान

कॉमेडी मसाला है 'पिंटू की पप्पी', गणेश आचार्य-विजय राज की एक्टिंग पसंद कर रहे हैं फैंस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited