Chhaava Box Office: 3 दिनों में 100 करोड़ी हुई विक्की कौशल की फिल्म, रविवार के कलेक्शन ने रचा इतिहास
Vicky Kaushal's Chhaava Box Office Day 3: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की नई फिल्म 'छावा' (Chhaava) ने 3 दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। रविवार के कलेक्शन ने निर्माताओं की झोली पैसों से भर दी है।

Chhaava Box Office
Chhaava Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की एतिहासिक ड्रामा 'छावा' (Chhaava) दुनिया भर के सिनेमाघरों में 14 फरवरी के दिन रिलीज हुई थी। एडवांस बुकिंग देखने के बाद निर्माताओं 100% यकीन था कि 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन करने में सफल रहेगी। निर्माताओं को यह सोचना बिलकुल सही निकला। ऑडियंस विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर को बड़े परदे पर देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रही है। अच्छी बात यह है कि फिल्म 'छावा' ने 3 दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए देखें इस मूवी ने रविवार के दिन कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।
3 दिनों में 100 करोड़ी बन गई विक्की कौशल की 'छावा'
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने रविवार के दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 48.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। शुरुआती वीकेंड में यह मूवी 116.5 करोड़ रुपये छापने में सफल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल की 'छावा' को बनाने में मेकर्स ने लगभग 130 करोड़ रुपये खर्च किए थे। 'छावा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग ली थी। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस ने 'छावा' को अच्छे रिव्यू देते हुए इसकी जमकर तारीफ की है।
लक्ष्मण उतेकर ने विक्की कौशल स्टारर 'छावा' को डायरेक्ट किया है। इस मूवी में विक्की कौशल को छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाते हुए देखा जा रहा है। साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी फिल्म में येसूबाई के रोल में हैं। वहीं दूसरी ओर अक्षय खन्ना ने फिल्म 'छावा' में औरंगजेब का रोल निभाया है। वैसे आपको यह मूवी कैसी लगी? इस बारे में कमेंट्स के माध्यम से अपनी राय जरूर दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

दो एक्स पत्नियों और गर्लफ्रेंड गौरी संग पहुंचे थे आमिर खान, धूम-धाम से मनाई थी इरफान पठान की वेडिंग एनिवर्सरी

Sana Khan ने बेटे और पति पर हमला करने वाले ट्रोल्स को लगाई लताड़, बोलीं- देश किस दिशा में जा रहा है...

Deb Mukherjee के अंतिम संस्कार में वॉकर लेकर पहुंचे ऋतिक रोशन, वॉर 2 की शूटिंग के दौरान हुए थे घायल

Devoleena Bhattacharjee ने अपने नन्हे शहजादे संग मनाई पहली होली, सिर से पांव तक गुलाल में रंगीं एक्ट्रेस

कैटरीना कैफ ने कुछ इस अंदाज में ससुराल वालों के साथ मनाई होली, रूमर्ड छोटू बहू भी परिवार संग आई नजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited