Chhaava Box Office Day 1: पहले दिन छावा की दहाड़ से दहला बॉक्स ऑफिस, विक्की कौशल ने दी अक्षय कुमार को पटखनी

Chhaava Box Office Day 1: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बीच फिल्म की पहले दिन की कमाई के आँकड़े सामने आ गए हैं जिसे जान सब चौंक जाएंगे। पहले ही दिन 'छावा' ने अन्य फिल्मों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं।

Chhaava Box Office Day 1

Chhaava Box Office Day 1

Chhaava Box Office Day 1: लक्ष्मण उतेकर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म जिसे लोगों का लंबे समय से इंतजार था 'छावा' आखिरकार बड़े परदों पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा और डायना पेंटी नजर आए। फिल्म की दहाड़ से अच्छे-अच्छों के भी पसीने छूट गए। पहले ही दिन 'छावा' ने ओपनिंग करते हुए कई फिल्मों के कलेक्शन को मिट्टी में मिला दिया। हाल ही में फिल्म छावा के पहले दिन की गई कमाई के आँकड़े सामने आए हैं। छावा की बंपर ओपनिंग को अक्षय कुमार भी मानों देखते रह गए।

फिल्म 'छावा' (Chhaava) ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करते हुए 31 करोड़ की कमाई की है। ये कलेक्शन सभी भाषाओं को मिलाकर है। करीब-करीब 2 साल बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को एक ग्रैंड ओपनिंग मिली है। एक्टर की पिछली फिल्म 'बैड न्यूज' बड़े परदे पर फ्लॉप साबित हुई थी। अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म 'छावा' विक्की कौशल के लिए साल 2025 में लकी साबित हुई है। सिर्फ यही नहीं विक्की कौशल ने अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' को धोबी पछाड़ दिया। कमाई को देखते हुए ये तो साफ हो गया है विक्की की फिल्म 'छावा' 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।

फिल्म 'छावा' छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की जीवनगाथा पर बनी है। फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है जिसे लोगों द्वारा खूब तारीफ़ें मिलती हुई नजर आई। विक्की की एक्टिंग की बात करें तो एक्टर ने फिल्म में मानों अपनी जान झोंक दी है। क्रिटिक्स को भी फिल्म काफी पसंद आई थी। वैलेंटाइन मौके पर रिलीज हुई फिल्म को पहले दिन काफी फायदा हुआ है। हालांकि अब जल्द ही मेकर्स फिल्म के पहले दिन की कमाई के आँकड़े जारी कर सकते हैं, जिसे जानने के लिए जुड़े रहे टाइम्स नाउ नवभारत से।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited