The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री ने बदल डाला 'द दिल्ली फाइल्स' का टाइटल, अब राजधानी नहीं बल्कि बंगाल के दंगों को दिखाएंगे निर्माता

The Bengal Files: हाल ही में निर्माता ने 'द दिल्ली फाइल्स ' का नाम बदल दिया है। इसे बदलकर 'द बंगाल फाइल्स' ( The Bengal Files) रख दिया गया है। साथ ही यह भी बताया है कि फिल्म कब रिलीज होने वाली है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।

The Delhi Files is The Bengal Files Now

The Delhi Files is The Bengal Files Now

The Bengal Files: बॉलीवुड के सबसे चर्चित फिल्म निर्माताओं में से एक विवेक रंजन अग्निहोत्री( Vivek Ranjan Agnihotri) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'द दिल्ली फाइलस' ( The Delhi Files) को लेकर चर्चा में थे। द कश्मीरी फाइल्स के हिट होने के बाद दर्शक यह देखना चाहते थे कि निर्माता इस फिल्म में क्या सच दिखाते हैं। हालांकि अब विवेक ने अपनी फिल्म के नाम से लेकर इसकी पूरी कहानी तक बदल डाली है। हाल ही में निर्माता ने 'द दिल्ली फाइल्स ' का नाम बदल दिया है। इसे बदलकर 'द बंगाल फाइल्स' ( The Bengal Files) रख दिया गया है। साथ ही यह भी बताया है कि फिल्म कब रिलीज होने वाली है।

सोशल मीडिया पर निर्माताओं ने टाइटल बदलने की घोषणा एक पोस्ट से की है। जिसमें उन्होंने लिखा है "बड़ी घोषणा: द दिल्ली फाइल्स अब द बंगाल फाइल्स है" जिसके नीचे लिखा है 'राइट तो लाइफ' । टीजर इस 12 जून 2025 को दोपहर 12 बजे आ रहा है और फिल्म सिनेमाघरों में 05 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी 1940 के दशक के दौरान अविभाजित बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर बनी है।

बताते चले कि निर्माता की यह फाइल्स ट्रायोलॉजी की तीसरी फिल्म है, इससे पहले द ताशकंद फाइल्स (2019) और द कश्मीर फाइल्स (2022) आई थीं। फिल्म के टीजर पर नजर डाले तो इसमें अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती सफेद दाढ़ी और बिखरे बालों के साथ एक खाली गलियारे में जली हुई जीभ के साथ भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 12 जून को एक और टीजर रिलीज किया जाएगा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited