Times Now Navbharat Year Ender 2023: रणबीर कपूर की 'एनिमल' या फिर अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2', किस फिल्म ने जीता आपका दिल?
Times Now Navbharat Year Ender 2023: साल 2023 खत्म होने में केवल कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस साल बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं, जिन्हें देख दर्शकों ने सिनेमाघरों में खूब तालियां बजाईं। आइए साल 2023 में रिलीज हुई 5 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

Best Movies of 2023.
Times Now Navbharat Year Ender 2023: साल 2023 में बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी। इस साल की बेस्ट मूवीज (Best Movie 2023) की लिस्ट पर नजर डालते हैं। इस कई फिल्मों में बॉलीवुड एक्टर्स की एक्टिंग के दर्शक कायल हुए। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'ओएमजी 2' (OMG 2) सहित साल 2023 में कौन सी फिल्म ने आपको सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया। आइए 2023 की 5 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट पर डालें एक नजर...
सैम बहादुर (Sam Bahadur)
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) 1 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार चुकी है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया था। फिल्म में विक्की कौशल ने बेहतरीन एक्टिंग की थी।
12वीं फेल (12th Fail)
विक्रांत मैसी स्टारर '12वीं फेल' आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी के जीवन पर आधारित है। फिल्म '12वीं फेल' में विक्रांत मैसी ने मनोज कुमार शर्मा का रोल अदा किया था। इस फिल्म का निर्देशन विधू विनोद चोपड़ा ने किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी।
ओएमजी 2 (OMG 2)
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' 11 अगस्त के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में नजर आए थे। सेक्स एजुकेशन पर आधारित फिल्म बॉक्स ऑफिस 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही थी। इस फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में यामी गौतम वकील की भूमिका में दिखाई दी थी।
जवान (Jawan)
शाहरुख खान की 'जवान' साल 2023 में रिलीज हुई दूसरी फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस हर रिकॉर्ड तोड़ा। फिल्म का निर्देशन साउथ डायरेक्टर एटली कुमार ने किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण सहित कई एक्टर्स नजर आए थे।
एनिमल (Animal)
रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर 'एनिमल' ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करने में कामयाब रही थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग को काफी शानदार बताया गया है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी सहित कई कलाकार लीड रील में दिखाई दिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

Anupamaa की ये एक्ट्रेस एक ही पति से दो बार शादी करके भी नहीं बसा पाई घर, बगैर तलाक लिये हुई अलग

Della Bella: Badlegi Kahaani Review: समाज के नजरिए को बदलने की ताकत रखती है 'डेला बेला' की कहानी, दर्शक हुए इम्प्रेस

Exclusive: पूजा-कुणाल संग हुई करोड़ों की ठगी में सहारा बने अर्जुन बिजलानी, पैसे देकर नहीं मांगा अभी तक वापस

TMKOC: पुरानी सोनू ने 6 साल बाद बताई असित मोदी का शो छोड़ने की वजह, बोली- उस वक्त आसान नहीं था...

Saiyaara Box Office Day 1 Early Estimate: 'सैयारा' ने बड़े-बड़े सूरमाओं को दी धोबी पछाड़, पहले दिन लगाई पैसों की झड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited