The Kerala Story Box Office Collection: 200 करोड़ के करीब पहुंची अदा शर्मा की फिल्म, अब तक कमाए इतने करोड़

The Kerala Story box office collection day 14: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अब लगातार कमी देखने को मिल रही है। इस बीच फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ कर पहुंचने के करीब आ गई है।

Updated May 19, 2023 | 10:28 AM IST

The Kerala Story box office collection

The Kerala Story box office collection

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • 'द केरला स्टोरी' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आई कमी।
  • फिल्म 200 करोड़ कमाने के नजदीक पहुंच गई है।
  • फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग का तरीफ हुई है।
The Kerala Story box office collection day 14: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमका मचा दिया था। हालांकि अब धीरे-धीरे मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगातार कमी देखने को मिल रही है। इस बीच फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ तक पहुंचने के करीब आ गई है। फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर देशभर में विवाद की स्थिति बनी हुई थी। पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में फिल्म को बैन का भी सामना करना पड़ा, हालांकि अभ सरकार ने इसे हटा दिया है। आइए फिल्म के 14वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

14वें दिन 'द केरला स्टोरी' ने कमाए इतने करोड़

द केरला स्टोरी ने कुछ समय पहले ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, इसके बाद रिलीज के तीसरे हफ्ते मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगातार कमी देखने को मिल रही है। दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, हालांकि सोमवार से ही मूवी कलेक्शन की कमाई गिरती जा रही है। अब शुरुआती आंकड़ों के अनुसार रिलीज के 14वें दिन फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 171 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

अदा शर्मा ने दिया हेटर्स को करारा जवाब

हाल ही में फिल्म द केरला स्टोरी के बारे में बात करते हुए अदा शर्मा ने बताया, ‘अब मुझे लगता है कि ये फिल्म सिर्फ एक मूवी ही नहीं बल्कि एक आंदोलन बन गई है। फिल्म को देश के युवाओं का प्यार मिल रहा है, लोग इसे देखने के लिए थिएटर्स में जा रहे हैं। मेरे पास कई लड़कियों की मां आती हैं रोते हुए, और मुझे ऐसी फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद करती हैं। उनका मानना है कि इस फिल्म को देखने के बाद देश की लड़कियों को काफी हद तक सुरक्षा मिलेगा। यह फिल्म उन लड़कियों की आंखें खोल देगी’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited