Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya में सरप्राइज पैकेज हैं Janhvi Kapoor, आगे बढ़ाएंगी Shahid Kapoor की प्रेमकहानी
Janhvi Kapoor in Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की नई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म में शाहिद के साथ कृति (Kriti Sanon) मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं लेकिन अदाकारा जाह्नवी कपूर आखिरी में आकर सारी लाइमलाइट बटोरकर ले जाती हैं।
Janhvi Kapoor in TBMAUJ
Janhvi Kapoor in Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिसमें फिल्मकार अंतिम कुछ क्षणों में किसी कलाकार से कैमियो कराते हैं ताकि उनकी फिल्म की कहानी आगे बढ़ सके। शाहिद कपूर और कृति सेनन की हालिया रिलीज मूवी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) के मेकर्स ने भी इस ट्रेंड को फॉलो किया है। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया देखने के लिए सिनेमाघर पहुंचे दर्शकों के लिए जाह्नवी कपूर किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं हैं क्योंकि उनकी एंट्री मूवी में उस वक्त होती है, जब कहानी को आगे बढ़ाना था। मेकर्स ने बहुत ही चतुराई से जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का उपयोग किया है और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की प्रेम कहानी में तड़का लगाया है।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya के सेकेंड पार्ट में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर
संबंधित खबरें
फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में मेकर्स ने जाह्नवी कपूर की एंट्री कराकर यह साफ कर दिया है कि वो उनके साथ इस मूवी की कहानी को आगे बढ़ा सकते हैं। अगर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया पसंद आती है तो वो इसका दूसरा पार्ट बना सकते हैं, जिसमें दर्शकों को जाह्नवी कपूर का लम्बा-चौड़ा रोल देखने को मिलेगा।
कैसी है शाहिद-कृति की Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya
अगर आप सोच रहे हैं कि शाहिद कपूर और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया कैसी है, तो हम बता दें कि ये एक सॉफ्ट रॉम-कॉम है, जो यंगस्टर्स को काफी पसंद आएगी। फिल्म में शाहिद कपूर को एक ह्यूमन दिखने वाली रोबोट से प्यार हो जाता है और वो उससे शादी करना चाहते हैं। सुनने में भले ही ये आइडिया थोड़ा सा अटपटा लगे लेकिन मेकर्स ने इसे खूबसूरती से पेश किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
धर्मेंद्र को काम ना मिलने पर बेटे Sunny Deol ने बड़े-बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस को ठहराया जिम्मेदार, खोल डाली बॉलीवुड की पोल
Anupamaa: विवादों के बीच रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को दिये ज्ञान के मोती! बोलीं- तुम्हारे शब्द और हरकत...
हाथ में शराब लेकर Anurag Kashyap ने किया बेटी संग डांस, सिगरेट के कश लगाते देख लोगों ने लगाई लताड़
Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने अविनाश मिश्रा के बर्थडे पर लुटाया प्यार, गिफ्ट में दी अपनी ये कीमती चीज
Entertainment News In Hindi: जहीर इकबाल खिलाने पहुंचे केक तो ससुर शत्रुघ्न ने मोड़ा मुंह, रजत दलाल को धूल चटाकर टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited