शाहिद-करीना का हुआ मिलन तो क्या बोले जब वी मेट डायरेक्टर इम्तियाज़ अली, जब वी मेट 2 पर कर दिया साफ-साफ.......

Imtiaz Ali Talk about Jab We Met 2: पिछले कई दिनों करीना कपूर और शाहिद कपूर को एकसाथ देखकर लोगों के मन में यही ख्याल दौड़ रहा है क्या जल्द ही जब वी मेट 2 बनने जा रही है। इन्हीं सवालों का जवाब देते हुए फिल्म निर्माता इम्तियाज़ अली ने बताया क्या है उनका प्लान

Imtiaz Ali Talk about Jab We Met 2

Imtiaz Ali Talk about Jab We Met 2

Imtiaz Ali Talk about Jab We Met 2: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर( Shahid Kapoor) और करीना कपूर( Kareena Kapoor ) एक साथ आईफा अवॉर्ड 2025( IIFA Awards 2025) के स्टेज पर नजर आए। दोनों एक्स कपल को साथ में देखकर फैंस का दिन बन गया। सोशल मीडिया पर शाहिद और करीना की तस्वीरों और वीडियो की तो मानो बाढ़ आ गई हो। दोनों स्टार्स को साथ देखने के बाद फैंस ने जब वी मेट पार्ट 2 की डिमांड कर दी। अब इन्हीं सब अफवाहों को फिल्म निर्माता इम्तियाज़ अली ने जवाब दिया है और बताया है क्या वह शाहिद-करीना के साथ दोबारा काम करना चाहते हैं

फिल्म निर्माता इम्तियाज़ अली ( Imtiaz Ali) ने हाल ही में शाहिद कपूर और करीना कपूर के मिलन पर बात की। जब उनसे पूछा गया कि लंबे समय बाद करीना और शाहिद ने बात की यह सबको बहुत अच्छा लगा, इसपर इम्तियाज़ अली ने जवाब दिया कि हाँ मैंने देखा दोनों स्टार्स साथ में नजर आ रहे थे। हम सबको बहुत अच्छा लगा, दोनों अच्छे स्टार्स हैं मुझे इनके साथ काम कर के मजा आया।

जब वी मेट 2 पर बोले इम्तियाज़ अली

इम्तियाज़ अली ने यह भी जिक्र किया कि शाहिद-करीना के दोबारा से साथ आने पर लोग मुझसे भी जब वी मेट 2 की डिमांड कर रहे हैं। लेकिन मैं बता दूं कि मैं शाहिद कपूर( Shahid Kapoor) और करीना कपूर ( Kareena Kapoor) के साथ कोई भी फिल्म नहीं बना रहा हूं। जब वी मेट एक बहुत अच्छी रोमांटिक मूवी है उसे दूसरा पार्ट बनाकर उसे खराब नहीं करना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited