Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर Shahid Kapoor ने दिया रिएक्शन, बोले 'मुंबई जैसे शहर में ये सब...'
Shahid Kapoor React on Saif Stabbing Incident: 'देवा' के ट्रेलर लॉन्च पर शाहिद कपूर ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले को लेकर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि मुंबई एक सुरक्षित शहर है, ऐसी चीजें होती नहीं है लेकिन जो भी हुआ वो बहुत ही दुखद है।

Shahid Kapoor React on Saif Ali Khan Stabbing Incident
Shahid Kapoor React on Saif Ali Khan Stabbing Incident: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की नई फिल्म 'देवा' (Deva) का ट्रेलर यानी 17 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है। 'देवा' के ट्रेलर में शाहिद कपूर का एक्शन अवतार देख लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहिद कपूर से जब सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कई चीजों को लेकर चिंता जताई। शाहिद कपूर ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले पर रिएक्शन देते हुए कहा कि मुंबई में ऐसी चीजें ज्यादातर होती नहीं लेकिन जो भी यह बेहद ही दुखद है।
सैफ पर हुए हमले को लेकर शाहिद ने किया रिएक्ट
शाहिद कपूर ने सैफ अली खान के साथ हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह बहुत दुखद चीज है। इस इंडस्ट्री में सभी लोग चिंतित हैं। उम्मीद है कि सैफ स्वास्थ्य हैं और बेहतर महसूस कर रहे होंगे। सैफ के साथ जो कुछ भी हुआ वो बहुत ही हैरान कर देने वाला था। किसी के भी पर्सनल स्पेस में ऐसी चीजें को झेलना बहुत मुश्किल है।' शाहिद कपूर ने आगे बताया कि हमें पुलिस पर विश्वास करना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'मैं यकीन के साथ बोल सकता हूं कि पुलिस अच्छा काम कर रही है। अगर आप एक महिला हैं और सुबह के 2 या 3 बजे रोड़ पर है तो भी ऐसी होती नहीं हैं, मुंबई एक सुरक्षित शहर है। हम सभी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।' बता दें गुरुवार की सुबह करीब 2 से 3 बजे के बीच सैफ अली खान के घर में घुसकर एक चोर ने चाकू से हमला किया था, जिसमें सैफ को कई जगह चोट आई थी। सैफ अली खान के साथ हुए इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब अभिनेता सुरक्षित हैं और उन्हें आईसीयू से नार्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

Vivian Dsena ने खुद को बताया बिग बॉस 18 का विजेता! करणवीर पर निशान साधते हुए बोले 'ट्रॉफी नहीं दिल जीतना ....'

अल्लू अर्जुन की एक और सुपरहिट फिल्म के लिए हो जाएं तैयार!! पुष्पराज ने इस मशहूर डायरेक्टर संग मिलाया हाथ

रणवीर अल्लाहबादिया ने फैंस से मांगी माफी, वीडियो जारी कर बोले 'मुझसे बड़ी गलती हुई...'

Holi Ke Maja Song: होली से पहले फैन्स के लिए पवन सिंह ने रिलीज किया धांसू सॉन्ग, Shweta Mahara को लगाया गुलाल

रणवीर अल्लाहबादिया-समय रैना पर भड़के अन्नू कपूर, बोले 'ऐसे लोगों को तुरंत दंडित'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited