Shah Rukh Khan की Jawaan में हुई Pushpa की एंट्री, 500 करोड़ पक्के

Allu Arjun to do a cameo in SRK Jawaan: लेटेस्ट बज के अनुसार किंग खान की जवान (Jawaan) के मेकर्स ने पुष्पा (Pushpa) स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को एक स्पेशल कैमियो के लिए अप्रोच किया है। अल्लू अर्जुन ने फिल्म जवान के मेकर्स से थोड़ा समय मांगा है, जिसके बाद वो अपना जवाब देंगे।

Shah Rukh Khan की Jawaan में हुई Pushpa की एंट्री, 500 करोड़ पक्के

Shah Rukh Khan की Jawaan में हुई Pushpa की एंट्री, 500 करोड़ पक्के

मुख्य बातें
शाहरु खान की जवान का निर्देशन एटली कर रहे हैं
जवान के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन को ऑफर किया स्पेशल कैमियो
शाहरुख खान की जवान में नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति जैसे स्टार्स दिखाई देंगे

Allu Arjun to do a cameo in SRK Jawaan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने जनवरी 2023 में पठान नाम की ब्लॉकबस्टर मूवी डिलीवर की है, जिसने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का आंकड़ा पार करके ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी चौंका दिया है। शाहरुख खान की पठान हिट होने के बाद हर कोई जवान से बहुत सारी उम्मीदें करने लगा है। फिल्म जवान का निर्देशन साउथ डायरेक्टर एटली कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म जवान की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही किंग खान फिल्म के लिए एक चेज सीक्वेंस शूट करेंगे, जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

जवान के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन को ऑफर किया कैमियो

फिल्म जवान के मेकर्स ने साउथ कलाकार अल्लू अर्जुन को स्पेशल रोल ऑफर किया है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि जवान के मेकर्स अल्लू अर्जुन को एक कैमियो के लिए लाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने पुष्पा एक्टर से बात की है। अगर अल्लू अर्जुन हामी भर देते हैं तो किंग खान की जवान में वो भी दिखाई देंगे।

पीपिंगमून ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी है, 'जवान के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन को एक रोल ऑफर किया है, जो कहानी के लिए काफी अहम है। फिल्म का नरेशन बीते दिन ही अल्लू अर्जुन को दिया गया है। अल्लू अर्जुन ने अभी तक फिल्म के लिए हां नहीं कहा है लेकिन एटली को लगता है कि वो जवान जरूर करेंगे। एटली ने जो किरदार अल्लू अर्जुन को ऑफर किया है, उसके लिए वो किसी ए-लिस्ट एक्टर को ही चाहते हैं। अल्लू अर्जुन ने मेकर्स से कुछ दिन मांगे हैं, जिसके बाद वो अपना जवाब देंगे।' अगर अल्लू अर्जुन शाहरुख खान की जवान के लिए हामी भर देते हैं तो यह उनकी पहली हिन्दी मूवी होगी। किंग खान पठान के बाद दर्शकों की हर उम्मीद पूरी करना चाहते हैं, जिस कारण वो हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited