बॉलीवुड

सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान की रिलीज डेट से उठा पर्दा? सामने आई ये रिपोर्ट

Battle of Galwan Update: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का अच्छा खासा बज बना हुआ है। इस फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि ये मूवी साल 2026 में रिलीज हो सकती है। हालांकि मेकर्स ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आइए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर...

battle of galwan

pic credit- salman khan instagram

Battle of Galwan Update: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए फोटोज शेयर की थी, जिसमें वो अपने एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आए। सलमान खान का ये अंदाज देख फैंस गदगद हो गए। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान पर सभी की नजरें टिकी हुई है। इस मूवी को देखने के लिए लोग बेताब हैं। इस बीच सलमान खान की मूवी को लेकर एक अपडेट सामने आया है। नए रिपोर्ट में सलमान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान की रिलीज डेट के बारे में बताया गया है। आइए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर...

सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान कब होगी रिलीज

सलमान खान अपनी अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान पर काम कर रहे हैं। फैंस को सलमान खान की इस मूवी से काफी ज्यादा उम्मीद है। इस बीच ये खबर सामने आई है कि फिल्म जून 2026 में थिएटर्स में रिलीज हो सकती है। है। हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को एक सोर्स ने फिल्म का अपडेट दिया और कहा कि शूटिंग सितंबर में लद्दाख में शुरू हुई थी और फिल्म का बड़ा हिस्सा शूट हो चुका है। टीम ने पहले ही चुनौतीपूर्ण और एक्शन सीन फिल्मा लिए हैं। शूटिंग दिसंबर तक खत्म हो जाएगी, उसके बाद डायरेक्टर अपूर्वा लखिया पूरी तरह पोस्ट-प्रोडक्शन पर फोकस करेंगे। जनवरी की रिलीज तो अब मुमकिन नहीं। लेकिन जून को सीरियसली सोचा जा रहा है, हालांकि टीम जुलाई और अगस्त में भी कोई परफेक्ट डेट देख रही है। इस खबर से फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का हुआ बुरा हाल

बताते चलें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर लोग ऐसा कह रहे थे कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। हालांकि इस मूवी ने सबको निराश किया और ये बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई है। सलमान खान काफी समय से एक बड़ी हिट फिल्म की तलाश में है। अब जानकारों ये कहना है कि फिल्म बैटल ऑफ गलवान से भाईजान को काफी उम्मीद है अगर ये मूवी फ्लॉप हुई तो सलमान खान को तगड़ा झटका लगेगा। आप इस बारे में क्या सोचते हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

कुमार सरस
कुमार सरस Author

मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ... और देखें

End of Article