टाइट सिक्योरिटी के साथ लीलावती अस्‍पताल पहुंचे सैफ अली खान, गले पर पट्टी बंधी साफ आई नजर

Saif Ali Khan reached Lilavati Hospital:सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर एक शख्स ने हमला कर दिया था। अब एक्टर रूटीन जांच के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर टाइट सिक्योरिटी के बीच नजर आ रहे हैं।

Saif Ali Khan reached Lilavati Hospita

Saif Ali Khan reached Lilavati Hospita

Saif Ali Khan reached Lilavati Hospital: सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर एक शख्स ने हमला कर दिया था। जिसके बाद सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया। अब एक्टर रूटीन जांच के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचे है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक्टर रूटीन जांच के लिए लीलावती अस्पताल गए है। इस दौरान एक्टर के साथ काफी ज्यादा टाइट सिक्योरिटी भी नजर आ रही है। सैफ अली खान के गले पर पट्टी साफ बंधी हुई नजर आ रही है। वहीं एक्टर ने वाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम जीन्स कैरी किया है।

इस फिल्म में नजर आएंगे सैफ

हमला होने का बाद पहली बार एक्टर नेटफ्लिक्स के इवेंट में नजर आए थे। जहां वो अपनी आगामी फिल्म “ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स” (Jewel Thief: The Heist Begins) को लॉन्च करने पहुंचे थे। बता दें सैफ अली खान सालों बाद फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद के साथ काम करने वाले हैं। ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ को सिद्धार्थ आनंद प्रोड्यूस कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद ने सैफ के साथ ‘सलाम नमस्ते’ (2005) और ‘ता रा रम पम’ (2007) में साथ काम किया था।

एक्टर की हुई थी दो सर्जरी

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकू से 6 बार वार हो गया था। इस दौरान एक्टर को 2 जगहों पर गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां उनकी एक ही रात में दो सर्जरी की गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited