शाहरुख खान स्टारर 'Dunki' की खराब कमाई पर डायरेक्टर Rajkumar Hirani ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'ऐसा होने की उम्मीद नहीं...'

Rajkumar Hirani on Dunki's Under Performance: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) का निर्देशन किया था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार हिरानी ने फिल्म 'डंकी' के खराब प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ी है।

Rajkumar Hirani on Dunki's Under Performance

Rajkumar Hirani on Dunki's Under Performance

Rajkumar Hirani on Dunki's Under Performance: साल 2023 में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तीन फिल्में रिलीज हुई थी, जिसमें से एक 'डंकी' (Dunki) भी थी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने किया था। एक तरफ शाहरुख खान की बाकी दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं दूसरी ओर 'डंकी' की बॉक्स ऑफिस पर अंडर परफ़ॉर्मर साबित हुई थी। ऐसे में अब राजकुमार हिरानी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान की 'डंकी' के खराब प्रदर्शन पर खुलकर बात की है।

'डंकी' के खराब कलेक्शन पर बोले राजकुमार हिरानी

राजकुमार हिरानी ने यूट्यूब चैनल गेम चेंजर्स पर कोमल नाहटा से बात करते हुए शाहरुख खान की 'डंकी' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात की। उन्होंने कहा, 'कोई फिल्म बनाने से पहले हम हमेशा यह कोशिश करते हैं कि लोगों को एक अनोखा आईडिया पेश कर सकते, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा हो। डंकी भी एक ऐसी भी फिल्म थी, जिसके बारे में मुझे पता चला कि लोग बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत छोड़कर जाना चाहते हैं। यह लुधियाना में ज्यादा था। यह कहानी दुखद होने के साथ-साथ मजेदार भी थी। मजेदार इसलिए थी क्योंकि लोगों को इंग्लिश बोलना नहीं आता था। जब मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी तो मुझे लगा कि यह कहानी रोमांचक होगी। हालांकि लोगों की प्रतिकिया ऐसी होगा यह मालूम नहीं था। कई कहानियां लोगों को पसंद आती हैं और कई उन्हें अच्छी नहीं लगती। यह बात मैं नहीं बता सकता हूं क्या चीजें करती है और क्या नहीं।'

राजकुमार हिरानी ने आगे यह भी कहा कि हम सभी फिल्मों को बनाने में एक जैसी ही मेहनत करते हैं। कई बार आपको सक्सेस मिलती है और कई बार नहीं। उम्मीद के मुताबिक जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं की वो केवल 'डंकी' है। बता दें शाहरुख खान के साथ इस मूवी में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी नजर आई थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited