बॉलीवुड

Raja Shivaji: सलमान खान के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, इस किरदार के साथ बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाएंगे भाईजान!

Salman Khan To Play This Role In Raja Shivaji: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान को लेकर खबर आ रही है कि उनके हाथ एक्टर रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म 'राजा शिवाजी' लगी है, जिसमें वह जबरदस्त रोल अदा करते दिखाई देंगे। इस रोल से उनके करियर को भी नई उड़ान मिलेगी।

salman khan in raja shivaji

फोटो क्रेडिट- रितेश देशमुख इंस्टाग्राम, सलमान खान इंस्टाग्राम

Salman Khan To Play This Role In Raja Shivaji: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्मों और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सलमान खान इन दिनों 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी में लगे हुए हैं, जो कि जून 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है। लेकिन इन सबसे इतर सलमान खान के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है, जो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है। बताया जा रहा है कि सलमान खान जल्द ही एक फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के राइट हैंड की भूमिका अदा करने वाले हैं। ये किरदार सलमान खान (Salman Khan) के लिए बेहद जबरदस्त साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: भाईजान ने उतारी शर्ट और फ्लॉन्ट किए एब्स, 59 की उम्र में 30 के लगे सलमान खान, फोटोज वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की अपकमिंग मूवी 'राजा शिवाजी' (Raja Shivaji) में उनके राइट हैंड जीवा महाला का किरदार अदा करेंगे, जो कि छत्रपति शिवाजी के सबसे बहादुर और भरोसेमंद योद्धाओं में से एक थे। खबरों की मानें तो सलमान खान 7 नवंबर से फिल्म से जुड़े सीक्वेंस की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। बता दें कि सलमान खान ने इससे पहले भी रितेश देशमुख की कई फिल्मों में कैमियो किया है। वहीं जब-जब भाईजान बड़े पर्दे पर कैमियो करते हैं, उनका सीन हिट हो जाता है।

'राजा शिवाजी' में नजर आएंगे ये दिग्गज सितारे

रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म 'राजा शिवाजी' (Raja Shivaji) में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, भाग्यश्री और जेनेलिया डिसूजा जैसे कई दिग्गज सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म में संजय दत्त अफजल खान का किरदार अदा करेंगे। यूं तो ये फिल्म मुख्य तौर पर मराठी भाषा में बन रही है, लेकिन इसे पैन इंडिया लेवल यानी हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मलयाली भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। 'राजा शिवाजी' भी 2026 में 1 मई को बड़े पर्दे पर धमाल मचाती नजर आएगी। इस फिल्म के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट अभी से सातवें आसमान पर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक
आशना मलिक Author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि... और देखें

End of Article