Image Source: Instagram
Pankaj Kapur talk on Shahid Kapoor Carrer: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता पंकज कपूर ने हाल ही में शाहिद कपूर के करियर पर खुलकर बात की। अपने बेटे शाहिद के फिल्मी करियर पर बात करते हुए उन्होंने एक्टर की बेस्ट फिल्मों को जिक्र किया। साथ ही शाहिद को मिली आलोचनाओं पर भी अपना पक्ष रखा। पंकज कपूर ने कबीर सिंह फिल्म के कान्सेप्ट को एकदम सही बताया। जब कबीर सिंह के लिए शाहिद को ट्रोल किया गया तो पंकज कपूर ने कहा यही समाज की सच्चाई है। आइए आपको बताते हैं पंकज कपूर ने और क्या कहा-
कबीर सिंह पर कसा तंज
पंकज कपूर हाल ही में 'लल्लनटॉप' के साथ इंटरव्यू में नजर आए। जहां पर उन्होंने अपने करियर से लेकर परिवार तक के बारे में खुलकर बात की। । शाहिद कपूर की मोस्ट टॉक मूवी के बारे में बता करते हुए पंकज कपूर ने कहा , “उसने कबीर सिंह( Kabir Singh) में भी बहुत अच्छा काम किया है।”
जब उनसे पूछा गया कि फिल्म में दिखाए गए टॉक्सिक व्यवहार की काफी आलोचना हुई थी, इस पर उनका क्या कहना है, तो पंकज कपूर ने बड़ी स्पष्टता से जवाब दिया —“यह ठीक है, क्योंकि इसका मतलब यह नहीं कि टॉक्सिक पुरुष समाज में नहीं हैं। वह मौजूद हैं। अगर किसी ने उस पर फिल्म बनाई है, तो इसमें गलत क्या है? यह हमारी सोच पर निर्भर करता है। उन्होंने आगे कहा कि एक कलाकार का काम सच्चाई को दिखाना होता है, न कि चीजों को सुंदर बनाना।
हैदर ने निखारा शाहिद के अंदर का कलाकार
शाहिद के करियर की बात करते हुए पंकज कपूर ने माना कि उनका असली टैलेंट 2014 में विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर से सामने आया। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से कहता था कि शाहिद की ताकत ड्रामा में है, लेकिन किसी ने उसका इस्तेमाल नहीं किया था। उसे सिर्फ ‘चॉकलेटी बॉय’ वाले रोल मिल रहे थे। विशाल भारद्वाज ने उसे निखारा। हैदर के बाद फर्जी जैसी फिल्मों ने उसके अंदर के अभिनेता को पूरी तरह सामने लाने में मदद की।" पंकज कपूर ने यह भी बताया कि अब शाहिद बहुत समझदारी से फिल्में चुनते हैं , उसे पता है कि कौन सी फिल्म करनी है और कौन सी नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।