सलमान खान जैसा नेक दिल इंसान नहीं देखा, पलक तिवारी ने बताया मैंने उनकी फिल्म के लिए एक भी पैसा नहीं लिया

Palak Tiwari Talk about Salman Khan: पलक तिवारी( Palak Tiwari) ने खुलासा किया कि फिल्म "अंतिम" के लिए उन्होंने कोई भी पैसा नहीं लिया। एक्ट्रेस ने बताया कि मैंने सहायक बनकर इस फिल्म में काम किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने मेरे स्वभाव को बिल्कुल बदल दिया उनके आगे मैं बोल नहीं पाती हूं।

Palak Tiwari Talk about Salman Khan

Palak Tiwari Talk about Salman Khan

Palak Tiwari Talk about Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेत्री पलक तिवारी( Palak Tiwari) हाल ही में फिल्म 'द भूतनी' में नजर आई थी। इससे पहले पलक ने सलमान खान( Slaman Khan) के साथ "किसी का भाई किसी की जान" फिल्म में काम किया था । यही नहीं पलक तिवारी ने पहली बार सलमान खान की फिल्म "अंतिम-द फाइनल ट्रुथ" में बैक स्टेज काम किया था। हाल ही में पलक तिवारी ने सलमान खान के साथ अपनी बान्डिंग को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि सलमान खान बहुत नेक दिल इंसान हैं, उन्होंने में लाइफ में बहुत सारी चीज़े बदल दी हैं। एक्ट्रेस सलमान खान के साथ बैक स्टेज कैसे मस्ती करती थी इसका भी खुलासा किया।

मैशेबल इंडिया से बात करते हुए पलक तिवारी( Palak Tiwari) ने खुलासा किया कि फिल्म "अंतिम" के लिए उन्होंने कोई भी पैसा नहीं लिया। एक्ट्रेस ने बताया कि मैंने सहायक बनकर इस फिल्म में काम किया था, मुझे सलमान खान के साथ रहने का मौका मिला मैं इससे ज्यादा क्या मांग सकती हूं, इसलिए मैंने उनसे एक भी पैसा नहीं लिया। मैं बच्ची हूं यार मैंने उनकी फिल्म में क्या ही योगदान दे सकती हूं। मैंने उनके साथ पूरी फिल्म की है, आज तक जब भी मैं उनसे मिलती हूं, या फिर अगर मुझे उनका कोई मैसेज आता है , तो मैं उनके प्रति आदर की भावना से भर जाती हूं। लेकिन जब वह मेरे सामने होते हैं, तो मैं बोलना बंद कर देती हूं और हकलाने लगती हूं। उन्होंने मेरी पूरी शख्सियत ही बदल दी। फिर उन्होंने कहा, 'आराम से बोलो।

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि सलमान खान बहुत नेक दिल इंसान हैं। वह सेट पर अपनी पूरी टीम का ख्याल रखते हैं। उन्हें हर किसी के बारे में यह पता होता है कि कौन क्या कर रहा है। उनके घर से जो खाना आता है वह बहुत टेस्टी होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited