Jaane Jaan को लेकर ट्विटर यूजर ने सुजॉय घोष को याद दिलाई औकात, फिल्म मेकर के जवाब ने जीता दिल

Jaane Jaan: करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत अपनी फिल्म जाने जां को लेकर चर्चा में है। फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष ने फिल्म का ट्रेलर दोबारा शेयर किया था। निर्देशक से एक यूजर ने उनकी औकात को लेकर सवाल पूछ लिया। इस पर फिल्म मेकर के रिएक्शन ने जीता दिल।

sujoy ghosh

Jaane Jaan (credit Pic: Instagram)

Jaane Jaan: सुजॉय घोष को फिल्म कहानी के लिए जाना जाता है। निर्देशक अपनी फिल्म जाने जां को लेकर चर्चा में है। फिल्म में करीना कपूर, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म से करीना कपूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं।फिल्म मेकर की फिल्म रिलीज को लेकर ट्विटर यूजर ने उनकी औकात पर सवाल उठा दिया। यूजर के सवाल पर फिल्म मेकर ने दिया जवाब। सुजॉय के जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस उनके इस जेश्चर की तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सूरज पंचोली ने अपनी लव लाइफ पर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले - मैं 7 से रिलेशनशिप में हूं

सुजॉय घोष ने अपने ट्विटर पर एक बार फिर से जाने जां का ट्रेलर शेयर किया था। निर्देशक ने लिखा कि आप में से बहुत लोगों ने फिल्म का ट्रेलर देख लिया। इसके लिए आप सभी को थैंक्यू... थैक्यू.... एग्जाम का रिजल्ट आने में अभी 11 दिन बचे है। लेकिन देखना जरूर 21 सितंबर को।

निर्देशक के जवाब ने जीता लोगों का दिल

निर्देशक के ट्वीट पर एक यूजर ने सवाल पूछते हुए कहा, काहेका एग्जाम। थिएटर्स में रिलीज करने की औकात नहीं है। ओटीटी पर तो सब हिट ही है। तू टेंशन मत ले। सुजॉय ने जवाब देते हुए लिखा, धन्यवाद भाई। तुमने तो मेरी सारी टेंशन ही दूर कर दी। मैं हमेशा तुम्हारा आभारी रहूंगा। निर्देशक का जवाब फैंस का दिल जीत रहा है। सुजॉय घोष की फिल्म जाने जां 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited