Aryan Khan Drug Case: शाहरुख खान से रिश्वत मांगने के आरोप पर समीर वानखेड़े ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है...

Sameer Wankhede Video: एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े सुर्खियों में हैं। समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आज कोर्ट में समीर वानखेड़े की पेशी है।

Updated May 20, 2023 | 12:00 PM IST

sameer wankhede aryan drug case

sameer wankhed on aryan khan case (credit pic: instagram)

Sameer Wankhede Video: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस में सलाखों के पीछे डालने वाले नारकोरटिक्स कंट्रोल ब्यूरों (NCB) के जोनल डायरेक्टर रह चुके समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) विवादों में हैं। सीबीआई ने समीर वानखेड़े के खिलाफ कोर्ट में याचिका दर्ज की है। याचिका में कहा गया है कि समीर वानखेड़े ने जानबूझकर आर्यन खान को ड्रग्स केस में फंसाया था। इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख खान से आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। समीर वानखेड़े ने अपने बचाव में कोर्ट के सामने उनके और शाहरुख के बीच हुई व्हाट्सएप चैट को रिवील किया है। समीर वानखेड़े का दांवा है कि शाहरुख उन्हें बार-बार मैसेज कर रहे थे। चैट में शाहरुख ने वानखेड़े से कहा था कि आप मेरे बेटे से साथ नरम रहें।
आर्यन खान ड्रग केस मामले में समीर वानखेड़े की सीबीआई कोर्ट में पेशी है। समीर वानखेड़े से आर्यन खान के मामले में पूछताछ होगी। कोर्ट रूम में जाने से पहले समीर वानखेड़े ने मीडिया से बातचीत की। वीडियो में समीर वानखेड़े कह रहे हैं कि मुझे अपने देश के न्यायालय पर पूरा भरोसा है। कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ साजिश रची है। मुझे हमारे केंद्र और सीबाआई पर पूरा भरोसा है मुझे न्याय मिलेगा।
समीर वानखेड़े बोले- न्यायालय पर है पूरा भरोसा
क्या है पूरा मामला
दरअसल एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर 2 अक्टूबर 2021 को रेड मारी थी। एनसीही को शिप पर रेव पार्टी होने की जानकारी मिली थी। इस पार्टी से शुरू होने से पहले ही 8 लोगों को पकड़ा गया था। इसमे आर्यन खान और उनके दो दोस्तों को पकड़ा गया था। एनसीबी को आर्यन के पास से कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला था। पहले आर्यन को एनसीबी की कस्टडी में रखा गया था और फिर आर्थर रोड जेल भेजा गया था। आर्यन की जमानत कई बार खारिज हुई थी। आर्यन को 28 दिनों बाद जेल से रिहाई मिली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited