Master Blaster: Tiger Shroff की 500 करोड़ी मूवी में हुई Sanjay Dutt की एंट्री, जल्द शुरू होगी शूटिंग
Sanjay-Tiger coming together for Master Blaster: निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने अपनी नई फिल्म मास्टर ब्लास्टर (Master Blaster) का ऐलान कर दिया है। फिरोज नाडियाडवाला की नई फिल्म मास्टर ब्लास्टर में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे और इसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt) का भी अहम रोल होगा। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।
Tiger Sanjay in Master Blaster
Sanjay-Tiger coming together for Master Blaster: जवान-पठान-गदर 2 की बम्पर सफलता को देखने के बाद बॉलीवुड निर्माताओं को समझ आ गया है कि दर्शक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में से ज्यादा एक्शन मूवीज को पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि इस वक्त हर निर्माता का ध्यान एक्शन मूवी बनाने पर है। इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला भी बहती गंगा में हाथ धुलने के लिए तैयार हैं और अपने बैनर की अपकमिंग एक्शन ड्रामा मास्टर ब्लास्टर का ऐलान कर चुके हैं। फिरोज नाडियाडवाला मास्टर ब्लास्टर नाम की मूवी का निर्माण करेंगे, जिसमें टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
Master Blaster के लिए पहली बार साथ आए संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ
अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने फिल्म मास्टर ब्लास्टर के लिए पहली बार संजय दत्त के साथ हाथ मिलाया है। संजय दत्त एक्टर टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ के साथ कई फिल्में कर चुके हैं और दर्शकों को इनकी जोड़ी काफी पसंद भी है। हालांकि देखने वाली बात यह रहेगी कि दर्शक टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की जोड़ी को कैसा रिस्पांस देंगे? जहां टाइगर श्रॉफ इस दौर के सबसे बड़े एक्शन स्टार हैं, वहीं संजय दत्त 80-90 के दशक के सबसे बड़े एक्शन स्टार्स में से एक रहे हैं।
Master Blaster के लिए मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेंगे टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त
खबरों की मानें तो फिल्म मास्टर ब्लास्टर के लिए टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेंगे। निर्माता फिरोज नाडियाडवाला जल्द ही इन दोनों एक्टर्स के साथ मिलकर फिल्म की तैयारी शुरू कर देंगे। फिरोज ने मास्टर ब्लास्टर की कहानी पर काम शुरू कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited