Mahesh Bhatt-Vikram Bhatt की बॉलीवुड में दमदार वापसी, ध़ड़ाधड़ अनाउंस की 4 नई फिल्में

Mahesh Bhatt and Vikram Bhatt Announces 4 Movies: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर भाईयों की जोड़ी महेश भट्ट और विक्रम भट्ट अब दोबारा वापसी करने वाले हैं। दोनों ने अपने इंदिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बैक टू बैक 4 फिल्में अनाउंस कर दी हैं। यहां इन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।

Vikram Bhatt and Mahesh Bhatt Announces 4 Movies

Vikram Bhatt and Mahesh Bhatt Announces 4 Movies

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Mahesh Bhatt and Vikram Bhatt Announces 4 Movies: विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनने वाली पहली अपकमिंग ऐतिहासिक फिल्म रण होने वाली है। यह साल 1669 की कहानी को दिखाने वाली हैं। जिसमें मेवाड़ के महाराणा राज सिंह पर आधारित है जिन्होंने मुगल सम्राट औरंगजेब और उसकी जजिया कर लगाने की नीति का विरोध करने की कहानी दिखाई जाएगी। रण के साथ ही टोटल 4 फिल्म का अनाउंसमेंट किया गया है। महेश भट्ट और विक्रम भट्ट अब बॉलीवुड में खुद को रीलॉन्च कर रहे हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस इंदिरा एंटरटेनमेंट के बैनर तले 4 फिल्में बैक टू बैक रिलीज होने वाली हैं।
लॉन्च की गई दूसरी फिल्म विराट है। इसमें ब्रिटिश झंडे के साथ एक बाघ को भी दर्शाया गया है, जिसका शीर्षक 'राज के खिलाफ विद्रोह' भी है। विक्रम भट्ट ने खुलासा किया कि यह 1911 पर आधारित है और दिखाती है कि कैसे ब्रिटिश अधिकारी रेलवे लाइन बनाने के लिए मां शेरावाली के मंदिर को नष्ट करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, एक बाघ ऐसा होने से इनकार करता है।
इसके साथ ही मेरी पूरी कहानी तीसरी फिल्म है, इस फिल्म को विक्रम भट्ट डायरेक्ट नहीं करेंगे। इस फिल्म की कहानी को महेश भट्ट ने लिखा है और इसमें अनु मलिक का म्यूजिक भी है और आखिर में, तुमको मेरी कसम चौथी फिल्म है और इसको भी विक्रम भट्ट ही डायरेक्ट करने वाले हैं और इसमें अनुपम खेर, ईशा देओल, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह नजर आने वाले हैं। यह डॉ. अजय मुर्डिया के की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited