Love And War: इस दिन से शुरू होगी 'लव एंड वॉर' की शूटिंग, रणबीर कपूर का पहला शेड्यूल हुआ फाइनल
Love And War: संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग शुरू होने जा रही है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होने वाली है। बता दें इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी के स्टूडियो 5 में होने वाली है।
Love And War
Love And War: संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग शुरू होने जा रही है। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। वही फिल्म की शूटिंग को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बता दें 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं। पहली बार ये जोड़ी नजर आने वाली है, जिस कारण फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होने वाली है।
रिपोर्ट के अनुसार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग 7 नवंबर से शुरू हो जाएगी। इस फिल्म के लिए फैंस पलके बिछाए बैठे हैं। इस फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शुरुआती सीन्स में 50 एक्स्ट्रा कास्ट नजर आएंगे जो सिपाही का रोल निभाने वाले हैं। वही पहले रणबीर कपूर की शूटिंग शेड्यूल पहले फाइनल हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती सीन्स को फिल्माने के रणबीर कपूर को शेड्यूल किया गया है। वही विक्की कौशल को अगले सप्ताह के लिए शेड्यूल किया गया है। वही आलिया भट्ट दिसंबर में अपनी शूटिंग शुरू करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार संजय लीला भंसाली जल्द ही इस फिल्म का पोस्टर रिलीज कर सकते हैं। जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ जाए और फैंस को टीम की झलक देखनी मिल जाए। जानकारी के अनुसार फिल्म की रिलीज डेट 2026 में फिक्स हुई है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक भंसाली की यह मच अवेटेड फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस से शाहरुख खान से हो सकती है। बता दें उस समय शाहरुख खान की किंग रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें: ऑनस्क्रीन कहलाया भैया असल जिंदगी में बन गया सईयां, इन स्टार्स ने प्यार में पार कर दी थी सारी हदें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Bigg Boss 18: पोल खुलने के बावजूद ईशा सिंह ने करण के खिलाफ उगला जहर, अब 'अनुपमा' एक्टर ने लगाई फटकार
YRRKH Spoiler 07 Dec: दक्ष को पालने से गिरा देगी रुही, विद्या लेगी अपनी बहू को मायके भेजने का फैसला
Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन की बंपर कमाई से 400 करोड़ी बनी पुष्पा 2, RRR को भी छोड़ा पीछे
Bigg Boss 18: फराह खान ने WKW पर ईशा सिंह का चिट्ठा खोल लगाई लताड़, विवियन और अविनाश को कहा 'असिस्टेंट'
Pushpa 2 देखने आई महिला की मौत पर छलका Allu Arjun का दर्द, 25 लाख और मेडिकल सहायता का किया वादा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited