करीना कपूर को शूटिंग नहीं करने देते थे जेह, ये फोटो कह रही हर Working Mother की कहानी
Kareena Kapoor son Jehangir Ali Khan birthday. करीना कपूर कुछ महीने पहले लंदन में थीं क्योंकि वह अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। यहां उनके साथ जेह भी थे। अब करीना ने जेह के पहले बर्थडे (21 फरवरी) पर फिल्म के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं
kareena kapoor and Jeh
दरअसल अभिनेत्री करीना कपूर कुछ महीने पहले लंदन में थीं क्योंकि वह अपनी आगामी हंसल मेहता की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। यहां उनके साथ जेह भी थे। अब करीना कपूर खान ने जेह के दूसरे बर्थडे (21 फरवरी) पर फिल्म के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने बेटे को जन्मदिन की खास बधाई दी है।
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हंसल मेहता की फिल्म के सेट से दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में अभिनेत्री मैरून ब्लेजर सूट पहने और कंप्यूटर के सामने फिल्म सेट पर बैठी हैं। उनके बेटे जहांगीर अली खान को रोते हुए देख सकते हैं क्योंकि टीम के सदस्य उन्हें अभिनेत्री की गोद से उठाने की कोशिश कर रहे हैं। अगली तस्वीर में, हम देख सकते हैं कि जेह अपनी मां की गोद में बैठे हुए क्यूट फेस बना रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'ये गोद नहीं छोड़ना चाहता... यह स्थिति जल्द ही पलटेगी। मैं तुम्हें अपने पूरे दिल और आत्मा से प्यार करती हूं, मेरे जेह बाबा! जन्मदिन मुबारक हो बेटे। धन्यवाद, लंदन में हमारे सेट पर इस खूबसूरत पल को कैद करने के लिए...।' करीना की इन फोटोज को वर्किंग मदर की लाइफ से जोड़कर देखा जा रहा है। फैन्स कमेंट सेक्शन में इन फोटोज को हर वर्किंग मदर की कहानी बता रहे हैं।
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास प्रोजेक्ट्स की बेहद रोमांचक लाइन-अप है, जिसमें हंसल मेहता की आगामी अनटाइटल्ड क्राइम ड्रामा भी शामिल है। यह एक निर्माता के रूप में करीना की पहली फिल्म भी है। अभिनेत्री को सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स के रीमेक में भी देखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर सलमान खान ने लगाई Vivian Dsena को लताड़, कहा 'खुद का कोई मुद्दा नहीं है'...
Bigg Boss 18: ईशा-अविनाश के रिश्ते पर सलमान खान ने किए सवाल, उंगली उठते ही एक्ट्रेस बोलींं- मैं पसंद करती हूं...
Allu Arjun Arrest: 'मुझे कानून पर विश्वास है..' जमानत के बाद 'पुष्पा राज' का पहला बयान आया सामने, फैंस ने दिया साथ
Bigg Boss 18: खत्म हुआ घर में तजिंदर पाल सिंह बग्गा का खेल, लाख बचाने के बाद भी नहीं बच पाए कंटेस्टेंट
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited