सैफ पर चाकू से हमला की घटना के बाद करीना कपूर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, कहा: 'तलाक-एंग्जायटी...'

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी को एक शख्स ने 6 बार हमला कर दिया था। जिस कारण एक्टर को कई ज्यादा गंभीर चोटें आई थी। इसी बीच सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान (kareena kapoor khan) ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।

Kareena kapoor khan

Kareena kapoor khan

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी को एक शख्स ने 6 बार हमला कर दिया था। जिस कारण एक्टर को कई ज्यादा गंभीर चोटें आई थी। बांद्रा पुलिस ने हमलावर के खिलाफ हत्या और डकैती की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी-भी इस मामले की जांच जारी है। इसी बीच सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान (kareena kapoor khan) ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि बेबो ने ऐसा क्या पोस्ट किया है।

करीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर रिश्तों के बारे में एक उद्धरण शेयर किया जिसके बाद फैंस को चिंता हो रही है। एक्ट्रेस ने पोस्ट किया, "आप कभी भी शादी, तलाक, एंग्जायटी, चिल्ड्रन बर्थ, किसी खास की मृत्यु, पेरेंटिंग के सही मायने को नहीं समझ पाएंगे... जब तक कि यह वास्तव में आपके साथ ना हो। जीवन में स्थितियों के बारे में थेओरिएस और असम्प्शन वास्तविकता नहीं हैं। आपको लगता है कि आप दूसरों से ज़्यादा समझदार हैं। जब तक कि ज़िंदगी आपकी बारी आने पर आपको विनम्र नहीं बना देती।

पैपराजी से किया अनुरोध

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार हर समय अपने बच्चों को मीडिया के सामने लाने वाली करीना ने पैपराजी से अनुरोध किया है कि वे उनके बेटों तैमूर और जेह की निजी जगहों पर तस्वीरें ना लें। उन्होंने फोटोग्राफरों को भी निर्देश दिया है कि वे उनके घर के बाहर इकट्ठा ना हों, इस बात पर ज़ोर देते हुए कि तस्वीरें केवल तभी ली जानी चाहिए जब परिवार सार्वजनिक रूप से दिखाई दें।

जयदीप अहलावत संग फिल्म में आएंगे नजर

मुंबई में नेटफ्लिक्स के एक कार्यक्रम में सैफ अली खान हमले के बाद पहली बार बाहर नजर आए थे। सैफ नेटफ्लिक्स की इस साल के लिए अनाउंस की गई फिल्मों में से एक ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सैफ के साथ जयदीप अहलावत हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited