KWK 8: Deepika-Ranveer की ट्रोलिंग पर आगबबूला हुए करण जौहर, गुस्से में ट्रोल्स से बोले 'तू अपने घर में...'
Karan Johar Angry on Trollers: रणवीर-दीपिका के एपिसोड पर जब फैंस ने मीम बनाकर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया तो अब खुद करण जौहर ने इस पर अपना बयान दिया है। उन्होंने हाल ही में ट्रोलर को मुहतोड़ जवाब देते हुए कहा है

Karan Johar Angry on Trollers
ये भी पढ़ें:- Salaar में प्रभास का साथ देंगे KGF के रॉकी भाई? निर्माता ने आखिरी मौके पर उगला सच
करण जौहर( Karan Johar) ने अपने शो कॉफी विद करण सीजन 8 के सबसे वायरल एपिसोड पर चुप्पी तोड़ी है। रणवीर-दीपिका के एपिसोड पर जब फैंस ने मीम बनाकर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया तो अब खुद करण जौहर ने इस पर अपना बयान दिया है। उन्होंने हाल ही में ट्रोलर को मुहतोड़ जवाब देते हुए कहा है दीपिका-रणवीर का वह एपिसोड सबसे साफ था और सच था। हम तीनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की और सच बोल लेकीन जब मैंने लोगों का रिएक्शन देखा तो मुझे बहुत गुस्सा आया लोगों के बर्ताव ने मुझे गुस्सा दिल दिया।
उन्होंने आगे कहा कि-मुझे लग रहा है ये अब तक का सबसे ईमानदार शो था जिसमें हमने खूब सारी बातें की। दीपिका और रणवीर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ढेर सारी बातें कि , आप लोग उनके बारे में क्या ही जानते हैं उनकी पर्सनल लाइफ और मैरीड लाइफ के बारे में आप क्या जानते हैं। उन्होंने गुस्से में कहा कि तू अपने घर का देख.......ऐसे लोगों को मैं मिडल फिंगर दिखाना चाहता हूं। मैं उनसे कहूँगा अपना मुहँ बंद रखो। बता दें कि जब दीपिका पादुकोण ने अपने पिछले रिश्तों के बारें में बात की थी लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin से सामने आया भाविका शर्मा का पहला लुक, आईपीएस सवी ठक्कर बन लगाएंगी परदे पर आग

परेश रावल ने चोट ठीक करने के लिए पिया था खुद का पेशाब, अजय देवगन के पिता ने दी थी सलाह

करण वीर मेहरा को पाकिस्तान भेजना चाहते हैं कुशाल टंडन, एक्टर की हिंदू-मुस्लिम एकता कविता का भी उड़ाया मजाक

साजिद खान से जुड़ा इस TV हसीना ने किया घिनौना खुलासा, कहा 'कपड़े उतारकर लॉन्जरी में बैठो...'

पहलगाम आतंकी हमले पर शोएब इब्राहीम हुए शर्मिंदा, कहा 'सिर झुकता है मुसलमान का जैसे मेरा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited