बॉलीवुड

अगले महीने से शूटिंग शुरू करने वाले हैं टाइगर श्रॉफ-जान्हवी कपूर, फिल्म की रिलीज डेट भी आई सामने

Janhvi Kapoor-Tiger Shroff Next Movie Update: अगले साल थिएटर्स में बॉलीवुड की नई जोड़ियाँ धमाका करने वाली हैं। इस लिस्ट में जान्हवी कपूर और टाइगर श्रॉफ का नाम भी शामिल है। दोनों स्टार्स ने अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर ली है और वह इसके लिए शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।

Janhvi Kapoor-Tiger Shroff Next Movie Update:

Image Source: Instagram Reel

Janhvi Kapoor-Tiger Shroff Next Movie Update: अभिनेत्री जान्हवी कपूर इस समय सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस के पास इस समय काम की भरमार है। इस फिल्म के बाद जान्हवी कपूर के पास धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म है। जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आने वाली है। कुछ महीने पहले ही इस फिल्म की घोषणा हुई थी। खास बात यह है कि फिल्म में पहली बार जान्हवी और टाइगर की जोड़ी नजर आएगी। इस न्यू जोड़ी पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। वहीं अब फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। जान्हवी और टाइगर जल्द ही शूटिंग पर जाने वाले हैं। अगेल महीने से इस फिल्म पर काम चालू होने वाला है।

डायरेक्टर राज मेहता की अगली फिल्म के लिए जान्हवी कपूर( Janhvi Kapoor) और टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) ने अपनी कमर कस ली है। अपने-अपने प्रोजेक्ट पूरे करने के बाद दोनों स्टार्स अब अपकमिंग फिल्म 'लग जा गले' के लिए शूटिंग शुरू करने वाले हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग अगले महीने, मुंबई में शुरू कर दी जाएगी। मुंबई में अलग-अलग लॉकेशन पर शूटिंग होगी। इस फिल्म को अगले साल मिड तक पूरा करने का प्लान है। ताकि 2026 में ही इसे रिलीज किया जा सके। फिल्म की कहानी काफी मजेदार है।

क्या है लग जा गले की स्टोरी

लग जा गले की कहानी एक एक्शन और रोमांटिक जॉनर पर बनाई जाएगी। जिसमें एक्शन-रीवेन्ज स्टोरी को दिखाया जाएगा। राज मेहनत इस स्क्रिप्ट पर काफी समय से काम कर रहे हैं और चाहते थे कि इसमें पहली बार साथ काम करने वाली जोड़ी हो। उन्होंने इसे टाइगर और जान्हवी को सुनाया और दोनों ही कलाकार तुरंत फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए।

बात करें जान्हवी कपूर और टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की तो, दोनों स्टार्स ने अपनी बिग बजट फिल्म रिलीज की है। टाइगर श्रॉफ की बागी 4 रिलीज हुई थी। जिसमें भरपूर एक्शन-ड्रामा था। यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई। वहीं जान्हवी कपूर को आपने सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म में देखा होगा, जो इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ
अर्चना वशिष्ठ Author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल... और देखें

End of Article