Raid 2 में निगेटिव रोल को लेकर रितेश देशमुख ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'दादा मनोहर भाई एक सेल्फ मेड...'

Riteish Deshmukh on Raid 2 Role: अजय देवगन (Ajay Devgn) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की फिल्म 'रेड 2 (Raid 2)' रिलीज होने के बाद फिर से चर्चा में आ गई है। अभी हाल ही में रितेश देशमुख ने डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता (Raj Kumar Gupta) के साथ जूम को दिए इंटरव्यू में अपने किरदार पर रिएक्शन दिया है।

riteish deshmukh raid 2

riteish deshmukh raid 2

Riteish Deshmukh on Raid 2 Role: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की लीड रोल वाली फिल्म 'रेड 2 (Raid 2)' लंबे इंतजार के बाद 1 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया है। फिल्म के कलेक्शन के साथ-साथ कहानी और स्टार्स की एक्टिंग को लेकर जमकर तारीफ हो रही है। अजय देवगन के साथ-साथ रितेश देशमुख की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच रितेश देशमुख ने जूम से बातचीत के दौरान अपने किरदार को लेकर रिएक्शन दिया है।

रितेश देशमुख ने अपने किरदार को लेकर कही ये बात

फिल्म रेड 2 में अजय देवगन और रितेश देशमुख की जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। इसी बीच रितेश देशमुख ने डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता (Raj Kumar Gupta) के साथ जूम को दिए इंटरव्यू में फिल्म में निभाए गए दादा मनोहर भाई के किरदार को लेकर बात की। एक्टर ने कहा कि 'सब कुछ स्क्रिप्ट में था, चाहे वह किरदार हो, डायलॉग हों या सीन। मैंने बस अपने डायलॉग्स को किरदार के हिसाब से सही जगह फिट किया।' इसके आगे रितेश ने ये भी बताया कि 'दादा मनोहर भाई एक सेल्फ मेड लीडर है, जो शानदार वक्ता और जनता का चहेता है।' राज कुमार गुप्ता भी इसको लेकर बात करते नजर आए। राज गुप्ता से जब पूछा गया कि आपने रितेश देशमुख को निगेटिव रोल के लिए क्यों चुना। तो उन्होंने कहा, 'जब हमने स्क्रिप्ट पूरी की, तो मैंने सोचा कि दादा भाई का किरदार कौन निभाएगा। तभी रितेश का नाम दिमाग में आया। मुझे लगा कि उनके साथ फिर से काम करने का ये शानदार मौका है। फिर मैंने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई। रितेश को स्क्रिप्ट और किरदार दोनों पसंद आए।'

'रेड' 2 ने पहले दिन की बंपर कमाई

अजय देवगन और रितेश की फिल्म रेड 2 इस इंटरव्यू के साथ-साथ अपनी कमाई को लेकर भी चर्चा में है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited