Dream Girl 2 Box office Collection: 100 करोड़ी होने से एक इंच दूर है आयुष्मान खुराना की फिल्म, इतना हुआ कलेक्शन

Ayushmann Khurrana's 'Dream Girl 2' Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) रिलीज के 10 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म 100 करोड़ी होने से एक कदम दूर है। यहां देखिए फिल्म की अब तक की पूरी कमाई...

Dream Girl 2

Dream Girl 2

Dream Girl 2 Box office Collection 10: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है। फिल्म को बड़े परदे पर रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई का जलवा अभी भी बरकरार है। सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार स्टारर 'ओएमजी 2' का स्क्रीन्स पर पहले से कब्जा होने के बाद भी आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' ने अच्छी खासी कमाई की है। आइए जानें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर ने बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेगी 'ड्रीम गर्ल 2'

2019 में 'ड्रीम गर्ल' की सफलता के बाद राज शांडिल्य ने 2023 में इसके सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' का निर्देशन किया है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.69 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था, जिससे निर्माताओं की उम्मीदें फिल्म की कमाई को लेकर बढ़ गई थीं। अर्ली एस्टिमेट्स के मुताबिक 'ड्रीम गर्ल 2' ने 10वें दिन यानी 3 सितंबर को 8 करोड़ रुपये का कारोबार करने में कामयाब रही है। फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 86.06 करोड़ रुपये हो गया है।

आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं। बड़े परदे पर इस फ्रेश जोड़ी को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है। फिल्म का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत किया गया है। 'ड्रीम 2' में आयुष्मान और अनन्या के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, विजय राज, अन्नू कपूर, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह जैसे एक्टर्स अलग-अलग भूमिकाओं में मौजूद हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited