Don 3 Exclusive: 'तेरे इश्क में' खत्म करने के बाद रणवीर सिंह संग एक्शन करती दिखेंगी कृति सेनॉन
टाइम्स नाउ ने सुबह ही अपनी एक रिपोर्ट में आपको इस बात की जानकारी दी थी कि रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी की डॉन 3 पटरी पर लौट आई है और फरहान अख्तर सितम्बर 2025 तक इसे शुरू कर देंगे। टाइम्स नाउ के हाथ लगी ताजा जानकारी के अनुसार, अदाकारा कृति सेनॉन अपनी फिल्म तेरे इश्क में खत्म करने के बाद सीधे डॉन 3 के सेट पर जाएंगी।

Kriti Sanon Don 3 Shooting
बॉलीवुड अदाकारा कृति सेनॉन को दर्शकों ने आखिरी बार काजोल के साथ दो पट्टी में देखा था। इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला था। दो पट्टी रिलीज होने के बाद कृति सेनॉन डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ तेरे इश्क में की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं, जिसमें वो कलाकार धनुष के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म से कृति सेनॉन का फर्स्ट काफी वायरल हुआ है। अगर कृति सेनॉन की अपकमिंग मूवी की बात करें तो वो रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 शुरू कर सकती हैं। टाइम्स नाउ के हाथ लगी ताजा खबर की मानें तो फरहान अख्तर ने कृति को डॉन 3 के लिए फाइनल किया है, जिसकी शूटिंग सितम्बर 2025 से शुरू होगी।
कृति सेनॉन शुरू करेंगी डॉन 3 की शूटिंग
टाइम्स नाउ के साथ एक इनसाइडर ने बात करते हुए बताया है कि कृति सेनॉन इस वक्त धनुष के साथ तेरे इश्क में शूट कर रही हैं। इस फिल्म में कृति सेनॉन पैशनेट लवर के रूप में दिखाई देंगी। फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग लगभर पूरी हो चुकी है और डायरेक्टर आनंद एल राय अदाकारा कृति को जल्द ही फ्री कर देंगे। तेरे इश्क में से फ्री होने के बाद कृति सेनॉन डॉन 3 में व्यस्त हो जाएंगी।
सूत्र के अनुसार, 'कृति इश वक्त तेरे इश्क में की शूटिंग कर रही हैं, जिसे खत्म करने के बाद वो डॉन 3 में व्यस्त हो जाएंगी। डॉन 3 के मेकर्स ने उन्हें फाइनल कर दिया है लेकिन अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। मेकर्स जल्द ही कृति सेनॉन के नाम पर पक्की मुहर लगाएंगे और फैंस को सरप्राइज देंगे। कृति सेनॉन के पास इस समय कई सारी मूवीज हैं, जिनमें वो पूरे साल व्यस्त रहने वाली हैं।'
मीडिया में साने आई जानकारी के अनुसार, फरहान अख्तर की डॉन 3 सितम्बर 2025 तक फ्लोर पर आ जाएगी। इसमें रणवीर सिंह, कृति सेनॉन और विक्रांत मैसी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। डॉन सीरीज में अब तक शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा को देखा गया है। रणवीर-कृति के ऊपर डॉन 3 के रूप में बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। यह देखना दिसचस्प रहेगा कि दर्शक उन्हें डॉन 3 में पसंद करते हैं या नहीं?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

लिवर कैंसर सर्जरी के बाद घर आईं Dipika Kakar को हो रहा है इस चीज का मलाल, ननद सबा इब्राहिम से जुड़ी है बात

तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद इस हसीना पर आया विजय वर्मा का दिल? एक साथ ऑनस्क्रीन दिखाएंगे रोमांटिक केमिस्ट्री

Sourav Ganguly Biopic: पूर्व क्रिकेट कप्तान की भूमिका निभाने पर Rajkummar Rao ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'यह बड़ी जिम्मेदारी...'

‘Kuberaa’ box office collections day 5: 100 करोड़ी क्लब के करीब धनुष की फिल्म, 5वें दिन इतनी रही कमाई

'Kannappa' vs 'MAA' Clash: अक्षय कुमार ने फिल्म रिलीज से पहले अजय देवगन से की खास गुजारिश, बोले 'तू अपने फैन्स को...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited