Battle of Galwan: अली अब्बास ने सलमान खान के मोशन पिक्चर पर रिएक्ट, इंटेसन लुक देखकर बोले सागर....सागर ही रहता है

Ali Abbas react on Battle of Galwan: बता दें कि बैटल ऑफ़ गलवान का निर्देशन अपूर्व लाखिया करेंगे। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच लड़ाई की सच्ची कहानी पर आधारित होगी। फिल्म का पोस्टर देखने के बाद अली अब्बास ने क्या कहा आइए बताते हैं

Ali Abbas react on Battle of Galwan

Ali Abbas react on Battle of Galwan

Ali Abbas react on Battle of Galwan: सिकंदर के बाद सलमान खान( Salman Khan) के फैंस को उनकी नेक्स्ट मूवी "बैटल ऑफ गलवान" का बेसब्री से इंतजार है। बीती रात शुक्रवार को भाईजान ने फिल्म के पोस्टर से पर्दा हटा दिया। अपनी फिल्म का पहला लुक शेयर करते हुए सलमान खान ने सबको हैरान कर दिया। इस मोशन पोस्टर में वह कमाल के लग रहे हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर अब और भी एक्साइटमेन्ट बढ़ गई है। वहीं सलमान खान को आर्मी ऑफिसर में देखने के लिए लोग बेताब हुए जा रहे हैं। फिल्म का पोस्टर देखने के बाद निर्माता अली अब्बास ने क्या कहा आइए आपको बताते हैं।

सलमान खान( Salman Khan) की फिल्म बैटल ऑफ गलवान( Battle of Galwan) का पोस्टर चर्चा में बना हुआ है। भारत, टाइगर ज़िंदा है और सुल्तान जैसी उनकी कई फिल्मों के निर्देशक अली अब्बास( Ali Abbas) पोस्टर देखने के बाद खुद को अभिनेता की तारीफ करने से नहीं रोक पाए। पिंकविला के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "सागर खामोशी में सागर ही रहता है...लहरों से कहता है वो ज़िंदा है...उनके पास सबसे ईमानदार और शक्तिशाली फैंस का आधार है।" फैंस के साथ-साथ निर्माता को भी उनकी इस फिल्म से उम्मीदें हैं।

फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो इसमें सलमान खान के अलावा चित्रांगदा सिंह लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आएगी। यह पहली बार होगा जब हमें यह नई जोड़ी देखने को मिलेगी। सहायक कलाकारों में ज़ेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, विपिन भारद्वाज, अभिलाष चौधरी और अन्य शामिल हैं। बता दें कि बैटल ऑफ़ गलवान का निर्देशन अपूर्व लाखिया करेंगे। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच लड़ाई की सच्ची कहानी पर आधारित होगी। यह वही युद्ध है जिसमें भारत ने 54 चीनी सैनिकों को मार गिराया था और युद्ध जीता था। फिल्म की शूटिंग मुंबई के सेट के अलावा वास्तविक स्थानों पर भी की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited