Dilwale Dulhania Le Jayenge Box Office: 27 साल बाद भी बम्पर कमाई कर रही है Shah Rukh Khan-Kajol की मूवी, देखें पहले दिन के आंकड़े

Dilwale Dulhania Le Jayenge Box Office: शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है, शाहरुख और काजोल की फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे को कल किंग खान के जन्मदिन के मौके पर दोबारा रिलीज किया गया था, 27 साल बाद भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है।

Dilwale Dulhania Le Jayenge

Dilwale Dulhania Le Jayenge

मुख्य बातें
  • शाहरुख के जन्मदिन पर दोबारा रिलीज हुई डीडीएलजे।
  • DDLJ ने पहले ही दिन जबरदस्त कमाई की है।
  • 27 साल बाद भी फिल्म के शो हाउस फुल रहे हैं।

Dilwale Dulhania Le Jayenge Box Office: शाहरुख खान के जन्मदिन (Shah Rukh Khan Birthday) पर 2 नवंबर को बॉलीवुड के सबसे यादगार फिल्मों में से एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) को दोबारा रिलीज किया गया है। शाहरुख और काजोल की इस फिल्म को देश के सबसे फेमस सिनेमाघरों में से एक मराठा मंदिर में दोबारा रिलीज किया गया था, इसके साथ ही देशभर के PVR और बाकी सिनेमाघरों में भी फिल्म की दोबारा स्क्रीनिंग हुई थी।

आज से लगभग 27 साल पहले जब किंग खान की फिल्म DDLJ को रिलीज किया गया था तो फिल्म ने कमाई के सभी रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। लेकिन कई लोगों को जानकार हैरानी होगी की ये 27 साल पुरानी फिल्म आज भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में झंडे गाड़ रही है।

फिल्म ने किया बंपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने बॉक्स ऑफिस पर फिर से धूम मचा दी है। फिल्म को तीन प्रकार के सिनेमाघरों (पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस) में कुछ ही स्क्रीनिंग पर रिलीज किया गया था। बावजूद इसके फिल्म लगभग 25 लाख कमाने में कामयाब हुई है। फिल्म डीडीएलजे साल 1995 में रिलीज हुई थी फिल्म की रिलीज के बाद से ही लगभग हर कोई फिल्म को कई बार देख चुका है। इसके बाद भी 25 लाख रुपये की कमाई करना छोटी बात नहीं है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के बुधवार के कलेक्शन इस प्रकार का रहा है-

PVR - 13,10,000

Inox - 5,54,000

Cinepolis - 4,40,000

कुल कमाई - 23,04,000

फिल्म को कुल 112 रुपये की टिकट पर ही रिलीज किया गया है और देश भर के कई सिनेमाघरों हाउसफुल रहा है। फिल्म को दोबारा रिलीज करने का कारण तो शाहरुख खान ही रहे है। इससे शाहरुख के सुपरस्टारडम के बारे में पता चलता है। बता दें कि शाहरुख फिल्म पठान के साथ ही कई सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। पठान को अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited