23 साल बाद मणिपुर में लौटा बॉलीवुड 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' दिखाकर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
URI-The Surgical Strike Screening in Manipur: मणिपुर में पिछले 23 साल से एक आतंकवादी संगठन ने बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रीनिंग पर पाबंदी लगा रखी थी जिसके बाद से वहां कोई भी बॉलीवुड मूवी रिलीज नहीं हुई। आखिरी बार 1998 में फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की स्क्रीनिंग हुई थी। उसके बाद वहां के लोगों ने कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं देखी।
URI-The Surgical Strike Screening in Manipur
URI-The Surgical Strike Screening in Manipur: कल 15 अगस्त को देश ने आजादी के 77 साल पूरे होने का उत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया। हर किसी ने इसे अपने तरीके सेलिब्रेट किया, लेकिन देश के राज्य मणिपुर ने बरसों पुरानी पाबंदी को तोड़ते हुए अपने राज्य में स्वतंत्रता दिवस मनाया। मणिपुर के छात्र संगठन आदिवासी संगठन हमारा स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एचएसए) ने 23 साल से चली आ रही बॉलीवुड फिल्मों के बैन की इस तानाशाही को खत्म करते हुए मंगलवार को बॉलीवुड मूवी उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की स्क्रीनिंग की और राज्य के लोगों को इसे दिखाया। दरअसल मणिपुर में पिछले 23 साल से एक आतंकवादी संगठन ने बॉलीवुड की फिल्मों की स्क्रीनिंग पर पाबंदी लगा रखी थी जिसके बाद से वहाँ कोई भी बॉलीवुड मूवी रिलीज नहीं हुई। आखिरी बार 1998 में फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की स्क्रीनिंग हुई थी। उसके बाद वहाँ के लोगों ने कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं देखी।
बता दें कि मणिपुर के छात्र संगठन ने 23 साल से चली आ रही पाबंदी को कल तोड़ते हुए बॉलीवुड फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक 'की स्क्रीनिंग पूरे राज्य में की गई। बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया है जो एक सत्य घटना पर आधारित है। इस फिल्म को देखकर मणिपुर के लोगों ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। बता दें कि एक आतंकी संगठन ने साल 2000 में बॉलीवुड फिल्मों को विदेशी और माहौल को खराब करने वाली बताकर बैन कर दिया गया था। बहुत कम लोग जानते हैं कि इस मामले में मणिपुर की राज्य सरकार भी कुछ नहीं कर पाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Entertainment News In Hindi: जहीर इकबाल खिलाने पहुंचे केक तो ससुर शत्रुघ्न ने मोड़ा मुंह, रजत दलाल को धूल चटाकर टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा
Exculsive: मन्नत बंगले में दो मंजिल और जोड़ने जा रहे हैं किंग खान, पत्नी गौरी ने रखा 25 करोड़ का प्रोजेक्ट सामने
धर्मेंद्र को काम ना मिलने पर बेटे Sunny Deol ने बड़े-बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस को ठहराया जिम्मेदार, खोल डाली बॉलीवुड की पोल
Anupamaa: विवादों के बीच रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को दिये ज्ञान के मोती! बोलीं- तुम्हारे शब्द और हरकत...
हाथ में शराब लेकर Anurag Kashyap ने किया बेटी संग डांस, सिगरेट के कश लगाते देख लोगों ने लगाई लताड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited