'Bhool Bhulaiyaa 3' से होने जा रहे 'Singham Again' के क्लैश पर Madhuri Dixit का करारा जवाब, बोलीं 'अंदाजा लगाना मुश्किल है कि...'
Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: 1 नवंबर के दिन अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम अगेन' का क्लैश होने जा रहा है। दोनों फिल्म के होने जा रहे बॉक्स ऑफिस क्लैश पर माधुरी दीक्षित ने कहा कि अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ऑडियंस क्या पसंद करेगी।
Madhuri Dixit on Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again Clash
Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जल्द ही फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हैरानी की बात यह है कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' से 1 नवंबर के दिन अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' (Singham Again) टकराने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के होने जा रहे क्लैश पर अब माधुरी दीक्षित ने अपना बयान जारी किया है।
पिंकविला से बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा, 'बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म चलेगी, इस बात का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। लेकिन मैं जानती हूं कि हमने एक अच्छी मूवी बनाई है। हम सभी ने इस फिल्म को एंटरटेनिंग बनाने के लिए खूब मेहनत की है। मैं बस यही चाहती हूं कि लोग इसे पसंद करें।'
'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के क्लैश पर माधुरी दीक्षित ने कहा, 'बीते समय में दो फिल्में 'दिल' और 'बेटा' एक साथ रिलीज हुई थीं। दोनों ही फिल्मों में बड़ी स्टारकास्ट देखने को मिली थी। अच्छी बात यह है कि दोनों ही फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया था। इसलिए आप नहीं जानते कि क्या हो सकता है?'
माधुरी दीक्षित ने आगे बताया, 'यह ऑडियंस के ऊपर निर्भर करता है। इस बात को ऑडियंस ही तय करेंगी वो क्या देखना चाहते हैं। फाइनल रिजल्ट थिएटर से सामने आएगा। इसलिए हम केवल अच्छा होने के बारे में सोच सकते हैं।' माधुरी दीक्षित ने आगे कहा कि हम सभी ने एक अच्छा प्रोडक्ट बनाया है और आप आइए और इन्हें देखिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Vijay 69 Movie Review: अनुपम खेर ने इस फिल्म के लिए सीखी स्वीमिंग, झकझोर देगी इसकी कहानी
Athiya shetty और Kl Rahul के घर गूंजने वाली है किलकारी, होने वाले नाना Suniel Shetty ने खुशी में लिखी ये बात
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना की क्लास लगाने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं Ekta Kapoor, यूजर्स ने कहा 'ये क्या बकवास कर रही है...
Pushpa 2 Trailer: पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन का ग्रैंड प्लान, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर!
Danish Aslam की नेक्स्ट मूवी से होगा Imran Khan का जोरदार कमबैक !! निर्देशक ने किया खुलासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited