AR Rahman-Saira Banu पर सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया मिला-जुला रिएक्शन, कहा- 'अब दिल टूटने वाले गाने...'

AR Rahman Saira Banu Divorce Twitter Reaction: सायरा बानो और एआर रहमान के तलाक के बाद से हर कोई हैरान नजर आ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया यूजर्स एकदम अलग ही रिएक्शन देते नजर आए। तो चलिए जानते हैं सोशल मीडिया यूजर्स तलाक की खबर पर क्या लिख रहे हैं।

Ar Rahman Divorce

Ar Rahman Divorce

AR Rahman Saira Banu Divorce Twitter Reaction: ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने शादी के 29 साल बाद पत्नी सायरा बानो को तलाक देने का फैसला किया है। जिसके बाद से इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। तलाक को लेकर सायरा बानो ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी। इसके बाद एआर रहमान ने भी इसको लेकर अपना रिएक्शन दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक पर अब ट्वीटर भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। कई फैंस हैरान नजर आ रहे हैं, तो कुछ ने एकदम अलग ही बात करते नजर आ रहे हैं।

ट्वीटर पर लोगों ने दिया ये रिएक्शन

सायरा बानो और एआर रहमान के तलाक की खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है। कई इस बात पर भरोसा ही नहीं कर पा रहे हैं। तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस खबर पर एकदम अलग अंदाज में रिएक्शन देते नजर आए। कोई मीम्स बनाता नजर आया, किसी अलग होने पर दुख जताया। तो चलिए देखते हैं सोशल मीडिया पर यूजर्स क्या-क्या रिएक्शन दे रहे हैं।

अफेयर को लेकर उड़ने लगी अफवाह

एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक के बाद तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच एआर रहमान के अफेयर की खबरें भी आने लगी हैं। आपको बता दें कि अभी हाल ही में एआर रहमान की गिटारिस्‍ट मोहिनी डे ने भी तलाक का ऐलान कर दिया है। इन दोनों खबरों को जोड़कर देखा जाने लगा है। गिटारिस्‍ट मोहिनी डे और ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान के अफेयर की खबरें भी सामने आने लगी हैं। लेकिन आपको बता दें कि इसको लेकर अभी तक अधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited