Akshay Kumar New Film Title Revealed: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 में कैमियो किया था। फिल्म में अक्षय कुमार के रोल को लोगों ने काफी पसंद किया। कइयों ने तो ये तक कह दिया कि स्त्री 3 में अक्षय को बतौर लीड काम करना चाहिए। इसी बीच बीते दिनों अक्षय कुमार ने एक फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया था कि वो जल्द ही कुछ बड़ा अनाउंसमेंट करने वाले हैं। इस बीच अक्षय की मूवी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। फिल्म के टाइटर से पर्दा उठ गया है। आइए विस्तार से जानते हैं इस रिपोर्ट में...
'बॉलीवुड हंगामा' ने ये दावा किया है कि अक्षय कुमार सालों बाद हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन के साथ हाथ मिलाया है। इस मूवी का नाम भी काफी दिलचस्प है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का नाम भूत बंगला होने वाला है। जानकारी के मुताबिक एकता कपूर भी अक्षय कुमार की इस मूवी से जुड़ी हुई है। हालांकि अभी तक फिल्म को लेकर ऑफिशियल रिपोर्ट नहीं आई है। आज अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में विस्तार से बताएंगे।
बताते चलें कि कुछ सालों से अक्षय कुमार का समय ठीक नहीं चल रहा है। उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही है। हाल ही में अक्षय कुमार की मूवी खेल खेल में रिलीज हुई, जिसे लोगों ने कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिया। लोगों की मानें तो अक्षय कुमार अपने करियर को लेकर काफी परेशान है। हालांकि उनकी कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में है जो कि फिर से अक्षय के करियर को चमका सकती है। इस लिस्ट में वेलकम टू जंगल से लेकर हेरा फेरी 3 तक के नाम शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।