Selfiee Trailer: पुलिस वाले और सुपरस्टार की जंग में किसकी होगी जीत? Akshay Kumar की 'सेल्फी' का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज

Selfiee Trailer: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सैल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले दो ट्रेलर जारी किए गए हैं, जिससे स्टोरीलाइन काफी हद तक साफ हो गई है।

Selfiee trailer 2 out

Selfiee trailer 2 out

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • अक्षय कुमार की फिल्म सैल्फी का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज।
  • इमरान हाश्मी और अक्षय कुमार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे।
  • फिल्म सैल्फी 24 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

Selfiee Trailer: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अक्षय कुमार-इमरान हाश्मी की इस अपकमिंग फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म सैल्फी का पहला ट्रेलर पिछले महीने 22 जनवरी को रिलीज किया गया था। अब फिल्म का सेकंड ट्रेलर भी जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ लीड रोल में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी नजर आने वाली हैं। फिल्म सैल्फी को फैंस की हाइप भी लगातार बढ़ती जा रही है। अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी को जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कैसा है सेल्फी का दूसरा ट्रेलर?

फिल्म सेल्फी के दूसरे ट्रेलर को भी फैंस के ठीक-ठाक रिव्यू मिल रहे हैं। इस ट्रेलर में इमरान हाश्मी एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं। एक ऐसा पुलिस वाला जिसके लिए स्टारडम से बड़ा कानून है। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार को एक ऐसे सुपरस्टार के रोल में दिखाया जा रहा है, जिसके सिर पर स्टारडम का भूत सवार हो गया है।

ट्रेलर देखने से पता चलता है कि फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी के बीच 36 का आंकड़ा नजर आने वाला है। हालांकि फैंस को बता दें कि ‘सेल्फी’ भी एक रीमेक फिल्म हैं।

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सैल्फी’ पृथ्वीराज सुकुमार की सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिन्दी रीमेक है। सेल्फी के दोनों ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब फिल्म की कहानी काफी हद तक साफ हो गई है। इसे फिल्म एक नकारात्मक पहलू भी समझा जा सकता है। क्योंकि कई लोगों का मानना है कि मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर से ही काफी कुछ रिवील कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited