Aishwarya Rai at Cannes 2025: बेटी आराध्या के साथ फ्रांस पहुंची ऐश्वर्या राय, अब शुरू होगा फैशन का असली गेम
Aishwarya Rai at Cannes 2025: अभिनेत्री के फैन पेज ने ऐश्वर्या और आराध्या का एक वीडियो शेयर किया है इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है और इसमें मां-बेटी की जोड़ी को एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत करते हुए दिखाया गया है। अब कुछ ही घंटों में इंतजार खत्म होने वाला है और ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आएगी।

Aishwarya Rai at Cannes 2025
Aishwarya Rai at Cannes 2025: अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन( Aishwarya Rai Bachchan) आखिरकार अपनी बेटी आराध्या बच्चन ( Aaradhya Bachchan) के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुँच गई है। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। आराध्या और ऐश्वर्या का फ्रांस एयरपोर्ट पर स्वागत किया जा रहा है। फैंस काफी दिनों से ऐश्वर्या राय की एंट्री का इंतजार कर रहे हैं। अब कुछ ही घंटों में इंतजार खत्म होने वाला है और ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आएगी।
अभिनेत्री के फैन पेज ने ऐश्वर्या और आराध्या का एक वीडियो शेयर किया है इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है और इसमें मां-बेटी की जोड़ी को एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत करते हुए दिखाया गया है। हाल ही में, ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन का मुंबई में एक शादी में डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस बार ऐश्वर्य कान्स में नहीं जाएगी। हालांकि, नाइस एयरपोर्ट पर उन्हें देखकर यह यकीन हो गया है वह फिल्म फेस्टिवल में भाग ले रही हैं। ऐश्वर्या अपनी पूरी टीम के साथ वहाँ पहुंची दोनों मां-बेटी को साथ में देखकर फैंस का दिल भी खुश हो गया।
इस वायरल वीडियो में ऐश्वर्या नेवी ब्लू लॉन्ग ट्रेंच कोट में नजर आ रही हैं, जबकि आराध्या ब्लैक कोट में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने वाले व्यक्ति से बातचीत की। अब फैंस को उनके लेटेस्ट लुक का इंतजार हैं देखना है कि एक्ट्रेस कैसे रेडी होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में लीप के बाद हुई रुही की वापसी, जल्द सामने आएगा पूरा गोएनका परिवार?

Father's Day पर इन TV स्टार्स ने लुटाया पिता पर प्यार, खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा प्यारा मैसेज

'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग के दौरान नाव पलटने हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे ऋषभ शेट्टी

Raid 2 OTT Release: बड़े पर्दे के बाद इस दिन से नेटफ्लिक्स पर गदर काटेगी 'रेड 2', जानें क्या होगी डेट

Marco 2 Shelved: ठंडे बस्ते में उन्नी मुकुंदन की 'मार्को 2', एक्टर ने कहा कि - 'काफी नेगेटिविटी...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited