इलेक्शन

Bihar Election: '20 महीने में हर परिवार को सरकारी नौकरी...' चुनाव से पहले तेजस्वी ने खेला पुराना दांव; 10 बड़ी बातें

Bihar Election 2025: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव 2025 के संदर्भ में बड़ा ऐलान किया है. पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी ने कहा कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस विशेष है। चुनाव का शंखनाद हो चुका है। तेजस्वी ने कहा कि आज यह लोग बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं नौकरी देने की बात नहीं कर रहे।

tejashwi yadav

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान किया।(फोटो सोर्स: PTI)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने युवाओं और रोजगार को लेकर बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि वो जुमलेबाजी नहीं, बल्कि वादों को पूरा करने में विश्वास रखते हैं।

आइए 10 प्वाइंट में पढ़ें कि तेजस्वी ने क्या-क्या कहा?

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने सबसे बड़ा वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो हर घर में सरकारी नौकरी दिलवाएंगे। तेजस्वी यादव ने इस वादे को केवल घोषणा नहीं, बल्कि अपना 'प्रण' बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब नौकरी का नवजागरण होगा।

तेजस्वी यादव ने कहा, 'चुनाव का शंखनाद हो चुका है और हमने पहले भी कहा था की जो घोषणाएं तेजस्वी कर रहा है उसकी नकल सरकार कर रही है। 20 साल पुरानी इस खटारा सरकार को ये मालूम ही नहीं था कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। हमने 17 महीने में लोगों को नौकरी दी। आज ये लोग बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे है। अब सामाजिक न्याय के बाद अब आर्थिक न्याय बनेगा और नौकरी का सृजन होगा।

उन्होंने कहा कि बीस साल में एनडीए ने असुरक्षा दी और अब हम हर घर नौकरी देंगे। तेजस्वी ने कहा कि हम बिहार को करेक्ट और परफेक्ट सरकार देंगे। बिहार चुनाव के परिणामों के संदर्भ में तेजस्वी ने कहा कि हमें पूरी आशा है कि बिहार की जनता हमें आशीर्वाद देगी।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे हर परिवार को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से उस परिवार में नौकरी दी जाएगी।

राजद नेता ने कहा कि सरकार बनते ही 20 दिन में अधिनियम बनाएंगे और 20 महीने के अंदर ऐसा बिहार का कोई घर नहीं बचेगा जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी।

तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने में हमने जो काम किया था उसमें 5 लाख नौकरियां दी थी. आज यह लोग बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं नौकरी देने की बात नहीं कर रहे।

उन्होंने कहा कि बिहार में जितने भी ऐसे परिवार हैं जिनके घर में सरकारी नौकरी नहीं है वहां हम सरकार में आने के बाद बीस दिनों के अंदर अधिनियम लाएंगे और बिहार के हर परिवार को सरकारी नौकरी देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि अब हमसे पूछा जाएगा कि हम यह कैसे करेंगे. तो हम बता दें कि हम इसे साइंटिफिक तरीके से करेंगे और हमारे पर सभी चीजों का आंकड़ा है।

तेजस्वी ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल की सरकार ने हर घर को खौफ दिया, हम अब हर घर को सरकारी नौकरी देंगे।" उन्होंने दावा किया कि इस एक कदम से नौकरी से संबंधित हर कमी स्वतः ही पूरी हो जाएगी

अपनी घोषणा को लेकर तेजस्वी ने कहा, 'हम जो घोषणा कर रहे है, बहुत लोगों का सवाल होगा की कैसे देंगे? हमने सारा डेटा निकाला है और सभी सर्वे हमने करा लिया है और मेरा प्रण है ये और जो हो सकता है वही हम करेंगे।'

विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 6 और 11 नवंबर को दो फेज में चुनाव होंगे। वहीं, मतगणना 14 नवंबर को होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

Piyush Kumar
Piyush Kumar Author

मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्... और देखें

End of Article