दिल्ली में 19 केंद्रों पर होगी मतणगना, स्पेशल CP बोले-स्वतंत्र, निष्पक्ष तरीके से होगी काउंटिंग, CAPF की 38 कंपनियां होंगी तैनात

Delhi Vote Counting : दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतगणनी होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी SPNO देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि राजधानी में मतों की गिनती 19 मतगणना केंद्रों पर होगी। इन सभी मतगणना केंद्रों पर बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है।

Delhi Election 2025

दिल्ली में 19 केंद्रों पर होगी मतगणना।

Delhi Vote Counting : दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतगणनी होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी SPNO देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि राजधानी में मतों की गिनती 19 मतगणना केंद्रों पर होगी। इन सभी मतगणना केंद्रों पर बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम सहित मतों की गिनती वाले स्थान की सुरक्षा अर्धसैनिक बल के जवान करेंगे। इसके लिए प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सीएपीएफ की दो कंपनियां तैनात रहेंगी। दिल्ली में मतगणना केंद्रों पर सीएपीएफ की कुल 38 कंपनियों को लगाया गया है।

स्वतंत्र, निष्पक्ष मतगणना कराना हमारा लक्ष्य-पुलिस

श्रीवास्ताव ने कहा कि प्रत्येक मतणना केंद्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी एडिशनल डीसीपी स्तर के अधिकारी के पास होगी। प्रत्येक केंद्र पर मतों की गिनती वाले स्थान से करीब 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग होगी। मतों की गिनती में लगे काउंटिंग ऑब्जर्वर और अन्य कर्मियों को जांच के बाद ही उन्हें अंदर आने दिया जाएगा। किसी को भी मोबाइल फोन अंदर लाने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराना है। लोगों को मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा।

आचार संहिता उल्लंघन के 1,100 मामले दर्ज

दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के लिये 1,100 मामले दर्ज किए और इन मामलों के संबंध में 35,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया या हिरासत में लिया गया है। दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सारे मामले 7 जनवरी से लेकर 6 फरवरी के बीच दर्ज किए गए।अधिकारी के बयान के अनुसार, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिये कुल 35,516 लोगों को गिरफ्तार किया गया या हिरासत में लिया गया।

538 कारतूस जब्त किए

बयान में कहा गया है कि पुलिस ने 477 अवैध आग्नेयास्त्र और 538 कारतूस जब्त किए हैं। बयान में कहा गया है कि शस्त्र अधिनियम के तहत 499 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 1,15,103 लीटर शराब जब्त की और 1,426 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 77.9 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 206.712 किलोग्राम मादक पदार्थ व 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त किए और अब तक इस सिलसिले में 179 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें- उधर संजय सिंह पहुंचे एसीबी के दफ्तर, इधर केजरीवाल के घर से वापस गई ACB

11.70 करोड़ रुपये नकद जब्त

बयान में कहा गया है कि कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने 11.70 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी भी जब्त की। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट के लिए बुधवार को मतदान हुआ और मतों की गिनती शनिवार को होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited