Osmanabad Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में उस्मानाबाद विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Osmanabad Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
ECI.gov.in Results 2024, Osmanabad Vidhan Sabha Chunav Live: उस्मानाबाद सीट महाराष्ट्र की 288 सीटों में से एक है। यह सीट मराठवाड़ा में आती है। इस सीट का निर्वाचन क्षेत्र कोड 13242 है। इस सीट पर कई पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट के चुनाव नतीजे पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। उस्मानाबाद सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े हर लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलते रहेंगे।
Osmanabad Vidhan Sabha Chunav Live Updates: महाराष्ट्र की उस्मानाबाद सीट पर इस बार भी चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प और कांटे की है। चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपना जोर लगाया है। मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनावी वादे और क्षेत्र में विकास करने का दावा किया गया है।
चुनाव-प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चला। इस बार इस सीट पर लहु रघुनाथ खुने (BSP), दत्ता मोहन तुपे (IND), नितिन गजेंद्र काले (IND), विक्रम रघु काले (IND), देवदत्त भागवत मोरे (MNS), कैलास बालासाहेब घाडगे पाटिल (SHS(UBT)), अजित बप्पासाहेब पिंगले (SHS), डॉ. रमेश सुराव बंसोडे (BHJVA), श्रीहरि वसंत माली (RSJP), सिराज उर्फ पापा फतरुद्दीन सैय्यद (TPSTP), अधिवक्ता प्रणित शामराव डिकाले (VANBB), अशोक अनंत कस्बे (IND) चुनावी ताल ठोक रहे हैं।
चुनाव प्रचार में सभी ने लगाया जोर: Osmanabad Election Result 2024
राज्य में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया तो वहीं महागठबंधन के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य बड़े नेताओं ने प्रचार का मोर्चा संभाला। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों गठबंधनों ने अपना पूरा-दम खम लगाया।
उस्मानाबाद सीट पर 2024 के उम्मीदवार: Osmanabad Constituency Candidate List 2024
लहु रघुनाथ खुने (BSP)
दत्ता मोहन तुपे (IND)
नितिन गजेंद्र काले (IND)
विक्रम रघु काले (IND)
देवदत्त भागवत मोरे (MNS)
कैलास बालासाहेब घाडगे पाटिल (SHS(UBT))
अजित बप्पासाहेब पिंगले (SHS)
डॉ. रमेश सुराव बंसोडे (BHJVA)
श्रीहरि वसंत माली (RSJP)
सिराज उर्फ पापा फतरुद्दीन सैय्यद (TPSTP)
अधिवक्ता प्रणित शामराव डिकाले (VANBB)
अशोक अनंत कस्बे (IND)
उस्मानाबाद सीट का 2019 का चुनाव रिजल्ट: Osmanabad Election Result 2019
2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर शिवसेना के उम्मीदवार कैलास बालासाहेब पाटील विजयी हुए। इस पर कैलास बालासाहेब पाटील को 87488 वोट मिले। शिवसेना के इस उम्मीदवार ने 13467 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता। इस सीट पर कुल वैध मत 216418 थे। चुनाव में कैलास बालासाहेब पाटील को 40.43 फीसद वोट हासिल हुए। इस सीट पर कैलास बालासाहेब पाटील (SHIVSENA), पाटिल (AAP), अजित बाप्पासाहेब पिंगल (IND), भीका सुदामराव विद्यागर (BSP), दत्ता मोहन तुपे (IND), धनंजय गंगाधर सिंघादे (VBA), डॉ. संदीप माणिकराव तमबारे (SBP), रघुनाथ मारिबा कसाबे (ABEP), संजय प्रकाश निंबालकर (NCP), सियाज उर्फ पापा पटारु सैय्यद (TSP), सुतेश साहबराव पाटिल (IND) ने चुनाव लड़ा।
उस्मानाबाद सीट का 2014 का चुनाव रिजल्ट: Osmanabad Election Result 2014
2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राणा जगजीत सिन्हा पाटिल विजयी हुए। इस पर राणा जगजीत सिन्हा पाटिल को 88469 वोट मिले। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के इस उम्मीदवार ने 10806 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता। इस सीट पर कुल वैध मत 216462 थे। चुनाव में राणा जगजीत सिन्हा पाटिल को 40.87 फीसद वोट हासिल हुए। इस सीट पर राजेनिम्बलकर ओमप्रकाश भूपालसिन्हा (SHIVSENA), एडवोकेट घुले जयराम बलिराम (BSP), दूधगांवकर पाटिल संजय त्र्यंबकराव (BJP), राणा जगजीत सिन्हा पाटिल (NCP), शिंदे विश्वासराव जगदेवराव (CONG), यादव संजयकुमार आत्माराम (MNS), पठान अकबरखां गुलाबखां (AIMIM), हजारे अनिल उत्तमराव (RBS), भालेराव उमेश भिवाजी (BMP), धनंजय मुरलीधर तर्कसे (पाटिल) (HDND), गायकवाड़ मधुकर रामलिंग (AMPI), डॉ. रमेश सुराव बंसोड (IND), अनंत जगन्नाथ चोंडे (IND), ओहाल राजाभाऊ उर्फ़ राजेंद्र अन्नासाहेब (IND), तेकाले किरण दिगंबर (IND), बालाजी बापुराव तुपससुंद्रे (IND), भोसले पांडुरंग गणपतराव (IND), जाधव प्रदीप सिद्रम (IND), प्रो. रणदिवे पोपट ज्ञानबा (IND), हन्नूर हाजी भाई (IND) ने चुनाव लड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद MNS नेता अविनाश जाधव ने दिया इस्तीफा, राज ठाकरे को भेजा पत्र
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के CM पद के लिए BJP उम्मीदवार को दिया अपना समर्थन, बोले- स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा हमारा काम
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को बन सकती है नयी सरकार, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में फडणवीस सबसे आगे
महाराष्ट्र चुनावों में करारी हार के बाद क्या उद्धव ठाकरे जल्द छोड़ सकते हैं MVA? अटकलें हुईं तेज
महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को एक गांव में मिले शून्य वोट? सड़क पर उतरे लोग दिखे लोग, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited