Mizoram Assembly Elections 2023: रिजल्ट से दो रोज पहले ECI को क्यों बदलनी पड़ गई मतगणना की डेट? समझिए
Mizoram Assembly Elections 2023: दरअसल, पहले चार अन्य राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ ही मिजोरम में भी मतगणना तीन दिसंबर को होनी थी। इन सभी पांचों राज्यों में पिछले महीने विधानसभा चुनाव हुए थे।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
Mizoram Assembly Elections 2023: नॉर्थ ईस्ट के सूबे मिजोरम में विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे अब चार दिसंबर, 2023 (सोमवार) को आएंगे, जबकि पहले वोटों की गिनती के लिए निर्धारित तारीख तीन दिसंबर, 2023 (रविवार) थी। यानी चार अन्य राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) के साथ वहां के भी रिजल्ट आने थे। पर नतीजों से दो रोज पहले ऐसा क्या हुआ, जो मतगणना की तारीख को बदलना पड़ गया? आइए, इसी चीज को समझते हैं:
शुक्रवार (एक दिसंबर, 2023) को भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने जानकारी दी कि मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना अब निर्धारित समय से एक दिन बाद यानी चार दिसंबर को होगी। यह निर्णय मतगणना की तारीख में बदलाव के विभिन्न हलकों के अनुरोध के बाद इस आधार पर लिया गया कि रविवार का दिन ईसाई-बहुल राज्य मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है।
मिजोरम में अब चार दिसंबर को मतगणनाः चुनाव आयोग ने बदल दी रिजल्ट की डेट
ऐसा बताया गया, ‘‘आयोग ने इन अभ्यावेदनों पर विचार करते हुए, मिजोरम विधानसभा के आम चुनाव के लिए मतगणना की तारीख को तीन दिसंबर, 2023 (रविवार) से संशोधित करके चार दिसंबर, 2023 (सोमवार) करने का निर्णय लिया है।’’
मिजोरम में ‘एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी’ (एनजीओसीसी - नागरिक समाज के प्रमुख संगठनों और छात्र समूहों एक व्यापक संगठन) के सदस्यों ने इस बाबत शुक्रवार को राज्य विधानसभा चुनाव के बाद तीन दिसंबर को प्रस्तावित मतगणना की तिथि में बदलाव को लेकर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया था। यही नहीं, सूबे की राजधानी आइजोल और बाकी जिला मुख्यालयों के बाहर भी प्रदर्शन किए गए थे।
आइजोल में राजभवन के पास रैली में एनजीओसीसी के अध्यक्ष लालहमछुआना ने आयोग पर राजनीतिक दलों, गिरजाघरों और गैर सरकारी संगठनों की ओर से बार-बार मतगणना की तारीख को बदलने की अपील के बावजूद इस मुद्दे पर चुप रहने का आरोप लगाया। वह बोले- मतगणना की तारीख रविवार को पड़ती है, जो ईसाइयों के लिए एक पवित्र दिन है।
उन्होंने आगे बताया कि मिजोरम एक ईसाई बहुल राज्य है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि निर्वाचन आयोग इस मुद्दे पर चुप रहा और उनकी अपीलों का जवाब देने में विफल रहा। सीवाईएमए के अध्यक्ष लालहमछुआना ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन मिजो समुदाय और उनके धर्म की रक्षा के अलावा और कुछ नहीं है।
मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए सात नवंबर, 2023 को मतदान हुआ था। राज्य के 8.57 लाख पात्र मतदाताओं में से 80 फीसदी से अधिक ने वोट डाला, जबकि कुल 174 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। अधिकारियों के अनुसार, राज्य के सभी 13 मतगणना केंद्रों और 40 मतगणना हॉल में सुबह आठ बजे गिनती शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, उसके बाद ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

Gujarat By Election: निर्वाचन आयोग ने विसावदर में दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए

विधानसभा उपचुनावों में हुई कई ऐतिहासिक पहलों की शुरुआत, मोबाइल रखने के लिए विशेष व्यवस्था

तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएं- महागठबंधन से कौन होगा CM फेस, लालू यादव ने खुद कर दिया साफ

Bihar Elections: 'मुझे किस सीट से लड़ना चाहिए विधानसभा चुनाव...' चिराग पासवान ने कही यह बड़ी बात

'मैं अब भाजपा में नहीं हूं...' बिहार चुनाव से पहले मशहूर यू-ट्यूबर मनीष कश्यप ने छोड़ी BJP
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited