Maharashtra Election 2024: चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, MVA और महायुति की ताबड़तोड़ रैलियां, इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024 Updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। महायुति की तरफ से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन रैलियां करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी गोंदिया और नागपुर में चुनाव प्रचार करने वाले हैं। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई में 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसके अलावा उद्धव ठाकरे, शरद पवार, आदित्य ठाकरे भी एमवीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे।
महाराष्ट्र चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज।
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज शाम से महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर प्रचार का शोर थम जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। महायुति और एमवीए की ओर से तोबड़तोड़ रैलियां करके मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा है, तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपनी-अपनी विधानसभा में डेरा जमा लिया है। बात दें, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
महायुति की तरफ से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन रैलियां करेंगे। वह ठाणे, सोलापुर और अहमदनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी गोंदिया और नागपुर में चुनाव प्रचार करने वाले हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुंबई में 3 रोड शो करेंगे।
महाविकास अघाड़ी की ये तैयारी
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई में 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसके अलावा उद्धव ठाकरे, शरद पवार, आदित्य ठाकरे भी एमवीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे। इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने नागपुर में रोडशो कर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की। दूसरी तरफ महायुति ने एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, स्मृति ईरानी, शिवरोज चौहान, अजित पवार को भी मैदान में उतारा है।
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा चुनाव के लिए कई दिग्गज मैदान में हैं। इसमें सीएम से लेकर डिप्टी सीएम तक अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बड़े नामों का रुख करेंगे तो कोपरी पचपाखड़ी से एकनाथ शिंदे, वर्ली से आदित्य ठाकरे, माहिम से अमित ठाकरे, बारामती से अजित पवार, नागपुर दक्षिण-पश्चिम से देवेंद्र फड़णवीस, मुंबा देवी से शाइना एनसी, ढिंढोशी से संजय निरूपम, संगमनेर से बाला साहब थोराट और मुंबई की मानखुर्द शिवाजी नगर से नवाब मलिक मैदान में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
'कुछ और करने का आ गया है समय...' अब AAP के इस विधायक ने किया चुनावी राजनीति से किनारा
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP को एक और झटका, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी AAP में हुए शामिल
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने राजनीति से लिया संन्यास, नहीं लड़ेंगे चुनाव
Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP को झटका, प्रवेश रतन AAP में हुए शामिल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद MNS नेता अविनाश जाधव ने दिया इस्तीफा, राज ठाकरे को भेजा पत्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited