जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)
Bihar Election 2025: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को घोषणा की कि वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि यह फैसला पार्टी के व्यापक हित में लिया गया है। पीटीआई के साथ एक विशेष साक्षात्कार में पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार ने यह भी कहा कि जन सुराज पार्टी की 150 से कम सीट पर जीत को हार माना जाएगा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर जन सुराज पार्टी बिहार चुनाव जीतती है, तो इसका देशव्यापी प्रभाव पड़ेगा। राष्ट्रीय राजनीति एक अलग दिशा में रुख करेगी। बिहार में चुनाव दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को होंगे और मतगणना 14 नवंबर को होगी। प्रशांत किशोर ने कहा, ‘‘पार्टी ने फैसला किया है कि मुझे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। इसलिए पार्टी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से अन्य उम्मीदवार की घोषणा की है। यह पार्टी के व्यापक हित में लिया गया फैसला है। अगर मैं चुनाव लड़ता तो इससे मेरा ध्यान आवश्यक संगठनात्मक कार्यों से हट जाता।’’
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में पैसों के दुरुपयोग पर चुनाव आयोग सख्त, अब तक 33.97 करोड़ की जब्ती; खर्च पर्यवेक्षक भी तैनात
चुनाव में अपनी पार्टी की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर 48 वर्षीय नेता ने कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि या तो हम शानदार जीत हासिल करेंगे या फिर बुरी तरह हारेंगे। मैं लगातार कहता रहा हूं कि मुझे या तो 10 से कम सीट मिलने की उम्मीद है या 150 से ज्यादा। इन दोनों के बीच कोई संभावना नहीं है।’’
यह पूछे जाने पर कि अगर चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति आती है तो क्या उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) या विपक्षी दलों के ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया गठबंधन) का समर्थन करना चाहेगी, इस पर उन्होंने खंडित जनादेश को असंभव बताया।
यह भी पढ़ें: 'NDA में कुछ भी ठीक नहीं...', सीट बंटवारे के बाद उपेंद्र कुशवाहा हुए नाराज; मान मनौव्वल में जुटे भाजपा नेता
हालांकि उन्होंने कहा, 150 से कम सीट चाहे वह 120 या 130 ही क्यों न हो, मेरे लिए हार होगी। अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हमें बिहार को बदलने और इसे देश के 10 सबसे उन्नत राज्यों में शामिल करने का जनादेश मिलेगा। अगर हम अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो इसका मतलब होगा कि लोगों ने हम पर पर्याप्त भरोसा नहीं दिखाया है और हमें अपने समाज और सड़क की राजनीति जारी रखनी होगी।
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया था, लेकिन फिर फैसला लिया गया कि प्रशांत किशोर, तेजस्वी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। जनसुराज ने राघोपुर से चंचल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने वैशाली जिले की राघोपुर सीट से चंचल सिंह को पार्टी का चुनाव चिह्न सौंपा था। इस मौके की एक तस्वीर पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई। पार्टी ने 51 और 65 उम्मीदवारों की दो सूची पहले ही जारी कर दी है। इसके उलट राघोपुर सीट पर उम्मीदवार की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।